तुम्हारा अधिकार जताना अच्छा लगाता है, हर बार तुम्हें मानना मुझे अच्छा लगाता है। तुम्हारा इश्क़ का कुछ ऐसा चढ़ा ख़ुमार है, सिर्फ़ तुम्हारे बारे में सोचना अच्छा लगाता है, यार तुम्हें पता है तुम मेरी हर साँस में बहती हो, गलतियां कर तुम से डांट खाना अच्छा लगाता है। दम घुट जाता है जब कभी दूर होने की बात करते हो सच कहता हूं यार तुम से लड़ाना कभी अच्छा नहीं लगाता है ©ajaynswami #नाराज़गी