मतलबी दोस्त जो सुख में तेरे साथ हो , और जरुरत में पीठ दिखा जाये , जो मीठी मीठी बातों से तुम्हे रिझाये , तेरी गलतियों को भी सही बताये , आँखे जिसकी हर वक़्त तेरे बटुए में हो , और मकसद जिसका दौलत हथियाना हो , जो हर वक़्त तेरे साथ हो पर , रंग गिरगिट सा बदल जाये , जो गुड़ से भी मीठे लगने लगे , समझ लो यार करीब तेरे, मतलबी दोस्त बढ़ने लगे | #मतलबीदोस्त #NOJOTOHINDI #NOJOTOPOEMS Ritika suryavanshi pooja negi#