"साथी" तुझसे जीवन मेरा तुझसे ही मेरा संसार है तू है प्यार मेरा तू अभिमान मेरा "साथी" तुझ बिन सब अधूरा सा लगता है तेरा समर्थ भी "साथी" तब असहाय सा हो जाता है घेर लेती है मुसीबते उसको हार वह जाता है मन पर आक्रमण है उसके अनेक क्रोध और घृणा का "साथी" लगा कर सीने से फिर तू उसको आराम दे संभल सकता है यह दिल बस तेरे एहसासों से चूम "साथी"माथे को तू उसको अपना एहसास दे "साथी" तुझसे है जीवन मेरा तू ही मेरा सारा संसार है! #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ #साथी_का_पहरेदार_पिया #साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग #साथी_मेरा_कोहिनूर_सा #साथी_मेरी_गुस्ताखी_माफ_करना #साथीतुमनाकभीबदलना