Nojoto: Largest Storytelling Platform
khubsuratsafar2706
  • 281Stories
  • 3Followers
  • 1Love
    0Views

Khubsurat Safar

  • Popular
  • Latest
  • Video
7c65c0c99b197c084efa50941e9d9713

Khubsurat Safar

हर सफ़र का बन साथी 
साथी हम तेरा साथ निभायेंगे
हो कैसी सी विपदा समक्ष
समर्थ बन तेरा सामना हम करेंगे
प्यार अपना हरदम बस
 ऐसे बनायें रखना
यादों का गुलदस्ता अपने दिल में 
मेरे हरदम सजाये रखना
तेरे आबरू का रखवार मैं
दामन का तेरे पहरेदार मैं
साथी तेरा साथ पाकर साथी 
तेरा प्यार पाकर
समर्थ का जीवन संवर चुका है
 नैना तेरा साथ पाकर
तू ओढे़ रखना बस सम्मान मेरा
वादा है प्यार में कभी
 कोई कमी ना आयेगी

-पहरेदार हमसफ़र💞


 #साथी_हर_पल_के 
#साथी_का_पहरेदार_पिया 
#साथी_का_प्यार 
#साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग 
#साथी_तुमसे_ही_है_मेरा_जीवन 
#साथी_के_नजरों_की_बदमाशियां 
#साथी_का_श्रृंगार
7c65c0c99b197c084efa50941e9d9713

Khubsurat Safar

"साथी" तुझसे जीवन मेरा
तुझसे ही मेरा संसार है
तू है प्यार मेरा तू अभिमान मेरा
"साथी" तुझ बिन सब अधूरा सा लगता है
तेरा समर्थ भी "साथी" तब
 असहाय सा हो जाता है
घेर लेती है मुसीबते उसको हार वह जाता है

मन पर आक्रमण है उसके 
अनेक क्रोध और घृणा का
"साथी" लगा कर सीने से फिर
 तू उसको आराम दे

संभल सकता है यह दिल बस तेरे 
एहसासों से
चूम "साथी"माथे को तू उसको 
अपना एहसास दे
"साथी" तुझसे है जीवन मेरा
तू ही मेरा सारा संसार है!

 #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ 
#साथी_का_पहरेदार_पिया 
#साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग 
#साथी_मेरा_कोहिनूर_सा 
#साथी_मेरी_गुस्ताखी_माफ_करना
#साथीतुमनाकभीबदलना
7c65c0c99b197c084efa50941e9d9713

Khubsurat Safar

हम धरती के राजा
 तू रानी नील गगन की 
        हम साथी जनम जनम के
 हम साथी जनम जनम के 
तू मेरे दिल की धड़कन 
मेरा जीवन तुझे समर्पण
आपके सांसो की  खुसबु से 
है महका पूरा मेरा जीवन
बागों  में लगे फूल  सब आपके नाम का
हम भँवरा बहके तू बन जुगनी सहा की
मैं हूँ प्यासी धरती तुम बरखा सावन की
हम साथी जनम जनम के 
हम साथी जनम जनम के.!!

-पहरेदार हमसफ़र💞

 #खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथी
#साथी_का_पहरेदार_पिया  
#साथी_साथ_निभाना 
#साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग 
#साथी_मेरा_कोहिनूर_सा 
#साथी_लगा_तुझे_हरदम_सीने_रखूंगा 
#साथी_के_नजरों_की_बदमाशियां 
#साथी_ने_पिया_का_सम्मान_ओढा़_है
7c65c0c99b197c084efa50941e9d9713

Khubsurat Safar

बंध कर "साथी" चलो जीवन का 
नया अध्याय लिखें
तेरे बांहों में सुकून मेरा मेरी बांहो 
में तेरा सुकून लिखें
जीवन के हर पहलू को चलों
 मिलकर हम एक करे
तू जोड़ ले नाम मेरा मैं तेरे नाम 
को जोड़ अपने नाम को फिर एक करूं
"साथी" प्यार का अपना बंधन
 सदियों तक चलो अमर करे
लग जा आ तू सीने से मेरे और मैं 
फिर चूम तेरे माथे को दोनों
अपने प्यार की फिक्र करें..!!— % & #साथी_का_पहरेदार_पिया
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ
#साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग
#साथी_के_बाहो_में_सुकून_है
#rzप्रेमकेबंधनमें #yqrestzone #yqdidi #YourQuoteAndMine
Collaborating with Rest Zone
7c65c0c99b197c084efa50941e9d9713

Khubsurat Safar

"साथी" लगा कर लबों से यह जो मदहोश कर देते हो
भरी महफिल में इश़्क के नशे में बेहोश कर देते हो
फिर ना ढूंढा कर तू मुझको जमाने में, तेरा ही अक्स हूँ मैं
"साथी"तेरे होठों को छूकर जो गुजरी हाँ वही लफ्ज हूँ मैं,
फड़क उठती है आज भी बेइंतहा जो तेरे नाम पर
टटोलकर देख "साथी"इश्क का धंसा हुआ वही नब्ज हूँ मैं,,

-पहरेदार हमसफ़र💞


— % & #साथी_का_पहरेदार_पिया 
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ 
#साथी_के_अधर_मदहोश_कर_गये 
#साथी_के_बाहो_में_सुकून_है 
#साथी_के_नजरों_की_बदमाशियां 
#साथी_के_होंठ_मधुशाला
#साथी_का_प्यार_भरा_एहसास 
#साथी_तेरे_सांसो_की_महक_से_मेरी_सांस_चलती_है
7c65c0c99b197c084efa50941e9d9713

Khubsurat Safar

"साथी" 
चंद पल की यह दूरियां
अब वर्षों की लगती है
लौट आओ अब तो 
तन्हाई मुझको रोज़
 डसती है
यह गुज़र रही राते जो 
हर रोज़ ताना नया मारती है
हूँ क्यूं गुमसुम सा 
आजकल 
सवाल हर रोज करती है
लौट आओ "साथी" अब 
देर तनिक ना करना तुम
तड़प रहा है "समर्थ"यह 
तेरा "नैना" अब तनिक
 भी देर ना करना..!!— % & #साथी_का_पहरेदार_पिया 
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ 
#साथी_का_प्यार 
#साथी_अब_देर_ना_करो_लौट_आओ
#साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग 
#साथी_के_नजरों_की_बदमाशियां 
#साथी_का_प्यार_भरा_एहसास
7c65c0c99b197c084efa50941e9d9713

Khubsurat Safar

"sathi" love you so much
😘🤗🌹— % & 🖤🥀CoLlab wITh yOUr sOuLFuLL wOrd'S🖤🥀

🖤🥀iTz mY HasHTag#️⃣ dON't RemOVe iT 🥀🖤 
 ☆☞  #itzguru
☆☞  #dostdilse 
☆☞  #guru_ki_pgali
☆☞  #silent_psycho
💙🅟🅛🅔🅐🅢🅔 🅢🅤🅟🅟🅞🅡🅣💙

🖤🥀CoLlab wITh yOUr sOuLFuLL wOrd'S🖤🥀 🖤🥀iTz mY HasHTag#️⃣ dON't RemOVe iT 🥀🖤 ☆☞ #itzguru ☆☞ #dostdilse ☆☞ #guru_ki_pgali ☆☞ #silent_psycho 💙🅟🅛🅔🅐🅢🅔 🅢🅤🅟🅟🅞🅡🅣💙 #YourQuoteAndMine

7c65c0c99b197c084efa50941e9d9713

Khubsurat Safar

"साथी" थामा रखा है जैसे हाथ मेरा
उम्र-भर तुम ऐसे थामे रहना
प्यार लुटाऊंगा हरदम बेहद तुमपर
हर खुशियां तुमको दिलाऊंगा
लगा रखूंगा हरदम सीने
हर पल तुझपर पूरा अपना हक 
जताऊंगा,
HAPPY 🤝PROPOSE DAY "SATHI"
LOVE YOU SO MUCH🤗🌹😘
बन तो गये है जीवनसाथी,
हमसफ़र बन
जिंदगी का सफर कर रहे
फिर भी करता हूँ Propose
तुम्हें अगले जन्म में भी अपना बनाने के लिए..!!
— % & 
#साथी_का_पहरेदार_पिया
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ
#साथी_के_नजरों_की_बदमाशियां
#साथी_ने_पिया_का_सम्मान_ओढा़_है
#साथी_जिंदगी_के_अच्छे_होने_चाहिए_
#साथी_तेरे_सांसो_की_महक_से_मेरी_सांस_चलती_है
#साथी_तेरा_साथ
7c65c0c99b197c084efa50941e9d9713

Khubsurat Safar

"साथी" कैसे पड़ जाने  दूं
फीकी मुस्कान मैं तेरे चेहरे की
सौप कर सबकुछ तो तुने 
मुझको सम्मान मेरा ओढा़ है
रखती हो "साथी"तुम सदा मान 
पिया का अपने
श्रृंगार उसके नाम का करते हो
लुटा दूं प्राण मैं तुझपर
तब भी समक्ष तेरे प्यार ,सम्मान के
इसका कोई मोल नही,
सुनो "साथी"आओ लग जाओ सीने से
वचन है कभी जुदा ना करेंगे
हो कोई भी कैसी परिस्थिति 
आंखों के आंसू की हम वजह ना बनेंगे
— % & #साथी_का_पहरेदार_पिया 
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ 
#साथी_ने_पिया_का_सम्मान_ओढा़_है 
#साथी_का_श्रृंगार 
#साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग 
#साथी_लगा_तुझे_हरदम_सीने_रखूंगा
7c65c0c99b197c084efa50941e9d9713

Khubsurat Safar

"साथी"कुछ वादे कुछ कसमें लेकर
जिंदगी यह अब मेरी तुझ पर 
शुरू हुई और तुझपर ही सिमट गयी
तुम्हारा हर एहसास "साथी"
मेरे जीवन पुष्प को जैसे 
हर रोज नया पल्लवन देती है,
महका देता है प्यार तेरा मुझको
मैं खुद को फिर तुझमें खो देता हूँ
"साथी" कम ना होने देना यह प्यार कभी
मैं भी अपना सारा प्यार सिर्फ तुझपर लुटाऊंगा
— % & #साथी_का_पहरेदार_पिया 
#खूबसूरत_सफ़र_साथी_के_साथ 
#साथी_का_प्यार 
#साथी_के_नजरों_की_बदमाशियां 
#साथी_जीना_तेरे_संग_मरना_तेरे_संग 
#साथी_लगा_तुझे_हरदम_सीने_रखूंगा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile