"दिल की बातें" सुन सुन तू अंदर क्या सोच रहा ? बाहर निकल और कर दिखा जो तूने कहा है। मुझे याद है वह दिन जब तूने कहा था मुझे फोटो खींचनी है उड़ना है आजाद होकर मुझे दुनिया देखनी है तो फिर आज किस बात का है रोना धोना, जाकर कर ना जो तुझे है करना, हटा दे तू अपने जीवन से यह शर्म का साया हटा दे तू अपने जीवन से यह शर्म का साया लोग क्या कहेंगे है यह सिर्फ है मोह माया, तू मेहनत कर और आगे बढ़ और बढ़ता ही जा वक्त बुरा है भी चोट भी लगेंगे तू कदम टिकाए रख अपने लक्ष्य की ओर कामयाबी आज नहीं पर कल जरूर आएंगे। सुन सुन तू अंदर क्या सोच रहा? बाहर निकल कर देखा जो तूने कहा। #मेरी_रचना_पसंद_आये_तो_लाइक_और_कमेंट_जरूर_करें सुन सुन तो अंदर क्या सोच रहा है?? #nojotohindi #hindipoem