Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulpaswan1528
  • 143Stories
  • 218Followers
  • 1.4KLove
    5.0KViews

RAHUL PASWAN

naam banane ka kosis me hu jaab nam banegi to mere bare me Wikipedia pe check kr lena 🤗😁

https://www.instagram.com/rahul_pass1/

  • Popular
  • Latest
  • Video
a36ec7cc403329dd53ec83c0ac1aeee4

RAHUL PASWAN

तुम देवी हो तुम काली हो,
मां भी तुम तुम्हीं घरवाली हो,
तुम इज्जत हो परिवार का 
 तुम ही किसी की बेटी हो ,
 हे नारी इतना कैसे कर लेती हो?
 खुद के प्रति निष्टूर
 अपने मां बाप से दूर
  सजती सबरती हो
  निस्वार्थ दूसरो के लिए जीती हो 
   हे नारी इतना कैसे कर लेती हो??
   तुम्हारे होने से घर बनता है,
   ना होने से घर घर ना होता ,
   ज़ुल्म सहती हो अपने पति का 
    राह चलते कई अपशब्द सुन लेती हो
    हे नारी इतना कैसे कर लेती हो??
    तुझपे  अत्याचार होता
     तेरा  बलात्कार  होता,
    तुम आशिफा हो, ट्विंकल हो
    तुम प्रियांका रेड्डी हो,
    तुम अवला  तुम बेचारी हो
   
     तुम ही निर्भयाकांड की ज्योति हो
     तुम इतना कमजोर नही होती हो 
   फिर क्यों इतना सह लेती हो 
  नारी तुम  इतना क्यों सह लेती हो ?????
  
         सलाम है! तुम्हारे हिम्मत और जस्बात का
         जन्म देकर  पालन पोषण करने वाले हाथ का
         बुरे वक्त में तुम्हारे साथ का
          और दीदी से पड़े  लात का 
          तहे दिल से सलाम हैं 
          जीवन सवार जाता है जब तुम जीवन में होती हो 
           हे नारी इतना कैसे लेती हो???

©RAHUL PASWAN #Stoprape  quotes on life

#Stoprape quotes on life

a36ec7cc403329dd53ec83c0ac1aeee4

RAHUL PASWAN

एक छोटी सी जिंदगी हैं पर 
मानो लोगो के कर्जे हजार है।
दुनिया में जहां जाता हूं लोग कहते है,
 तुझपे मेरा एक एहसान उधार है।
सब अपने ही गुण गाते है मेरा त्याग बलिदान क्या बेकार है ?
अपने शौक अपने अरमान  सब को छोड़ दिए जिनलोगो के लिए मैंने,
  आज मैं उनके बीच मेरा नाम निक्कमा  बत्तमीज के  सुमार है।

©RAHUL PASWAN
  #feelingsad
a36ec7cc403329dd53ec83c0ac1aeee4

RAHUL PASWAN

लाख कोशिश के वावजूद भी 
मैं हार रहा हूं 
अब मुझमें इतनी हिम्मत नहीं रही ,
की फिर से  
कोशिश करू।
समझ नही आ रहा कर दूं क्या 
 आत्मसमर्पण
 जीवन से?
 या एक बार और लड़ू?

©RAHUL PASWAN
  #Rahulpaswankolkata
a36ec7cc403329dd53ec83c0ac1aeee4

RAHUL PASWAN

बड़ी ही उलझन में जी रहा हूं आजकल

 दिल में एक जंग  सा चल रहा हैं।

 जो रिश्ते में अपने है अपनो सा व्यवहार नहीं करते।

  और जिन्हें चाहता हु दिलों जान से उन्हें लगता हम उन्हें प्यार नहीं करते।

   पर सच्चाई इन सब बातो से परे है।

    मैं ना अब घर का रहा न घाट का 

   बस बीच मझधार में खड़े है।

    कर्मक्षेत्र की असफलता से अब हार रहा हूं

    अरमानों को तो दबा  दिया था बरसो ,

    अब बचिखुची जिंदगी को जीते जी मार रहा हूं

    प्यार से हरा हूं, दिलमे नफरत सा पल रहा है

    बड़ी ही उलझन में जी रहा हूं आजकल

     दिल में एक जंग  सा चल रहा हैं।

©RAHUL PASWAN
  #Rahulpaswankolkata
a36ec7cc403329dd53ec83c0ac1aeee4

RAHUL PASWAN

एक छोटी सी जिंदगी हैं पर 
मानो लोगो के कर्जे हजार है।
दुनिया में जहां जाता हूं लोग कहते है
 तुझपे मेरा एक एहसान उधार है।
सब अपने ही गुण गाते है मेरा त्याग ,बलिदान सब बेकार है 
अपने शौक अपने अरमान  सब को छोड़ दिए जिनलोगो के लिए  आज मैं उनके ही बीच निक्कमा बत्तमीज के नाम से सुमार है।

©RAHUL PASWAN
  #feelingsad
a36ec7cc403329dd53ec83c0ac1aeee4

RAHUL PASWAN

एक छोटी सी जिंदगी हैं पर 
मानो लोगो के कर्जे हजार है।
दुनिया में जहा जाता हूं लोग कहते है
 तुझपे मेरा एक एहसान उधार है।
सब अपने ही गुण गाते है मेरा त्याग बलिदान बेकार है 
अपने शौक अपने अरमान  सब को छोड़ दिए जिनलोगो के लिए  आज मैं उनके बीच निक्कमा बत्तमीज के नाम से सुमार है।

©RAHUL PASWAN #feelingsad
a36ec7cc403329dd53ec83c0ac1aeee4

RAHUL PASWAN

दुनिया ने सोचा  टूट के बिखर जाऊंगा पर, 
इतना भी कमजोर धागा नहीं हूं मैं,
लोग बीच मैदान छोड़ चले गए
पर मैं
अभी भी जीवन की संघर्ष से डट कर लड़ रहा हूं,
मैदान छोड़ भागा  नही  हूं मैं।
आज न कल मेरा भी वक्त बदलेगा 
 मैं भी खुशियों का हकदार होऊंगा 
 तब  तुम्हे बताऊंगा इतना भी अभागा नहीं हूं मैं।

©RAHUL PASWAN #Rahulpaswankolkata 
#mycreation
a36ec7cc403329dd53ec83c0ac1aeee4

RAHUL PASWAN

दोगले  रिश्तों की कुछ ऐसी कहानी है
दुनिया ऐसे लोगों की ही दीवानी है,
अपने हैं अभी फिर  नही अब, 
दिखावा है, सब प्यार,
भरा पड़ा है दोगलो से
 ये सवार्थी संसार।
मुख में राम बगल में छुरी 
दोगले रिश्ते से बनालो दूरी।

©RAHUL PASWAN
  #दोगले_लोगो_से_बचो 
#Rahulpaswankolkata 
#हिंदी_कोट्स_शायरी
a36ec7cc403329dd53ec83c0ac1aeee4

RAHUL PASWAN

Khawahishe to thi udne ka asaman mein par pankh katar diye . 

jimmedari ke bojh mein aramaan bikhar gaye . 
ab aate hain yaad bite dino ka,
 par kya fayda jaroorton ko poora karte karte salla bachapan hi gujar gaye.

©RAHUL PASWAN #alone   reality life quotes in hindi life quotes heart touching life quotes in hindi life shayari in hindi

#alone reality life quotes in hindi life quotes heart touching life quotes in hindi life shayari in hindi #Life

a36ec7cc403329dd53ec83c0ac1aeee4

RAHUL PASWAN

यूं तो उड़ना था आसमान में
पर पंख कतर दिए l
जिम्मेदारी की बोझ में अरमां 
बिखर गए।
अब आती हैं याद बीते  दिनों की
पर क्या फ़ायदा
जरूरतों को पूरा करते करते 
बचपन ही गुजर गए।

©RAHUL PASWAN
  #life_ka#SunSet 
#Rahulpaswankolkata
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile