भारतीय सेना के सर्वश्रेष्ठ अनमोल वचन: अवश्य पढें। इन्हें पढकर सच्चे गर्व की अनुभूति होती है... 1." *मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।*" - कैप्टन विक्रम बत्रा, परम वीर चक्र 2. " *जो आपके लिए जीवनभर का असाधारण रोमांच है, वो हमारी रोजमर्रा की जिंदगी है।* " - लेह-लद्दाख राजमार्ग पर साइनबोर्ड (भारतीय सेना) 3." *यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो ये मेरी कसम है कि मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा।*" - कैप्टन मनोज कुमार पाण्डे, परम वीर चक्र, 1/11 गोरखा राइफल्स। ©Aishwarya CMH #Nojoto #India #Soldiers #Love #nation #parasf #crpf #Cisf #itbp #Ssb