Nojoto: Largest Storytelling Platform
aishwaryahoney6396
  • 350Stories
  • 784Followers
  • 8.5KLove
    8.3LacViews

Aishwarya CMH

instagram - aishwarya_cmh I am a Writer |Youtuber Delhite

https://www.instagram.com/reel/Cm_fOcnphAg/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

White Happy Rakshabandhan 
To All Boys 

Males Ko Sirf Bhai banaya jae tabhi 
wo Hamari Raksha kare Ye Jaroori nahi

Ek Saccha gentleman Har ladki ko 
Har Roop Mai Bacha Sakta Hai ..

 So Is Rakhi Khud ko ek Vachan Do 
Kabhi Bhi Kahi bhi Kisi bhi
 Ladki ke sath Annayay bardaasht nahi Karoge.. 

Gentleman are always gentleman
 aur ek Rakshas Har Form me Rakshas hi Hota Hai.. So Be a Gentleman fight against Rakshas

©Aishwarya CMH
  #raksha_bandhan_2024 
#life #Love #Fact #Nojoto #nojatoquotes #L♥️ve #Love
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

Soldier quotes in Hindi  मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।

धूप हो या छांव हो, सर्दी हो या गर्मी हो ।
वतन की सलामती के लिए हर पल खड़े रहते हैं जो।।

मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।

फौजी और किसानों के आशीष से हम रहते हैं, बनकर आजाद परिंदा।
वतन के लिए देते हैं लाखों कुर्बानियां , जब तक फौजी और किसान रहते हैं जिंदा।।

मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।

फौजी और किसानों भारत मां के आंचल को अमन चैन से भरा देखना चाहते हैं हर पल।

फौजी अपनी जान की बाजी लगाकर देश की सुरक्षा करते हैं हर पल।
जब किसान अपनी जी जान से मेहनत करता है तब जाकर उगती है फसल।।

मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।

वतन को लहू में बसा कर चलते हैं फौजी और किसान।
शहीदों ने दी है लाखों कुर्बानियां जिसके लिए वो है हमारा हिंदुस्तान।

फौजियों और किसानों को अपनी सांसों से ज्यादा प्यारा है हिन्दुस्तान।
शहीदों की मेहनत और कुर्बानियां से लहराता है मेरा तिरंगा, हम सबकी है हिंदुस्तान।।

मेरी माटी के हैं दो बच्चे फौजी और किसान ।
मेरे देश की हर पल बढ़ाते हैं ये शान।।

©Aishwarya CMH #soldier #Nojoto #IndependenceDay #India #Love #nation #Army #Navy #Airforce #Paramilitary
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

करता हूं भारत की सेवा मैं पूरे दिल से,
फौजी के दिल की फरियाद मांगती हैं तुमसे,

मैं रक्षा करता हूं बाहर के दुश्मनों से 
तुम करो भीतर के दुश्मनों से, 

चलो मिलकर दोनों एक साथ कदम बढ़ाए, 
रेप, एसिड अटैक जैसी बुराई को मेरे भारत देश से
 आओ मिलकर जड़ से मिटाए,

आओ मिलकर कसम खाए कहीं भी ऐसा ना होने देंगे
 मेरी भारत मां हम अपना फर्ज निभायेंगे, 
तेरी धरती पर अब और ऐसे जुर्म ना होने देंगे 
Written By Aishwarya CMH

©Aishwarya CMH
  

#IndependenceDay #patriotism #India #Soldier #paramilitryforces #Indian #army #navy #airfoce #paramilitryforces
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

White अपने दर्द की यूं सरेबाजार
 नीलामी ना किया करो,

जमाना आज कल दिखाता है
 एक हाथ से चीनी,

दूसरे हाथ से जख्मों पर
 नमक लगाता है यारों।

written By Aishwarya CMH

©Aishwarya CMH #sad_shayari 
#दर्द #SAD #pain #Life #words #Nojoto #Shayari #Poetry #Life  शायरी दर्द शेरो शायरी शायरी हिंदी में शायरी गम भरी शायरी

#sad_shayari #दर्द #SAD #Pain Life #words Shayari Poetry Life शायरी दर्द शेरो शायरी शायरी हिंदी में शायरी गम भरी शायरी

c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

White शाख का टूटा पत्ता था मैं 
मुझको उठाकर राजा बना दिया।

धन्य है गुरु चाणक्य 🙏🏻
जिन्होंने देश से मोहब्बत की खातिर 
मामूली बालक को राजा चंद्रगुप्त बना दिया।।

 जब जब वो बालक कमजोर हुआ 
उसकी ताकत बनकर 
उसके साथ खड़े हुए।

देखती है ये दुनिया एक राजा को 
मगर अक्सर भूल जाती है देखना 
उसके पीछे उसकी ताकत बनकर
 गुरु को खड़े हुए।।

©Aishwarya CMH
  #emotional_sad_shayari #Life #words #pen #Like #Poetry #Shayari #nojohindi
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

Black इशारा काफी है
अगर देश में बेकार की चीजों पर
 जनता का ध्यान नहीं भटकाया जायेगा।

विकास का सवाल जब जनता के दिमाग में आयेगा।
तब राजनीति के कीड़ों का असली रूप सामने आयेगा।।

शिक्षा में किसने कितना योगदान दिया, 
रोजगार में कितनी जगह हमारे युवाओं को मौका दिया
बेसहारों को कितना सहारा दिया 

वृद्ध लोगों की मदद के लिए क्या क्या किया गया 
ऐसे अनगिनत सवाल पूछे जायेंगे।।

राजनीति के कीड़ों को अपना रूप 
छुपाने के लिए हजारों ऐसे काम करने पड़ते हैं।

जिससे देश का हर नागरिक भटक जायेगा।

मासूम दिलों से खेलने में हर कोई माहिर है।

जिस दिन हर इंसान देश से मोहब्बत करेगा वही दिन 
देश के लिए नया उजाला बनकर आयेगा ये जाहिर है।।

जैसा नियम फौज में लागू है, वैसा नियम जिस दिन देश में लागू हो जायेगा,
कोई भी हमारे देश के अंदर खेल खेल कर लोगों को भटका नहीं पायेगा।

©Aishwarya CMH #Morning #fact #words #Nojoto #pen #poem #Poetry #Hindi #Shayari
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

White लोगों को कड़वे ही लगते हैं वो लोग
 जो गलत को गलत 
सही को सही कहने 
की हिम्मत रखते है।

किसी के साथ के लिए उनके गलत में
 उनका साथ देने की आदत नहीं हमारी,
हम अकेले रहने की हिम्मत रखते हैं

©Aishwarya CMH
  #Free #Words #pen #feelings #Life #Shayari #poetry
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

पशु पक्षियों की सेवा
 करना मनुष्य का परम कर्तव्य है।

©Aishwarya CMH I love feeding you 
#Nojoto #Animals #India #love #Duty #Life

I love feeding you #Animals #India love #duty #Life

c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

मां मेरी मां तू है सबसे प्यारी
तेरे ही साथ से होती है मेरी जिंदगी उजियारी

मेरी प्यारी मां करो करिश्मा इस जग से अंधकार को दूर करो, 
जग के चालाक और घमंडी लोगों के अहंकार को चूर करो, 

हर सच्चे दिल को ताकत दो,
फैलाकर प्यार और अच्छाई हर सच्चे दिल को राहत दो,

चाहिए सिर्फ तुम्हारा साथ, 
थाम लो आकर तुम मेरी ताकत बनकर मेरा हाथ 

Written By Aishwarya CMH

©Aishwarya CMH
  #navratri #words #feelings #emotion #heart #Navratri2024 #Maa #Nojoto
c335c1ae8be7900f28831aeac5816093

Aishwarya CMH

तिरंगा बहुत अनमोल है 
फुटपाथ पर बेचने वाले भी अक्सर 
इनका खयाल नहीं रख पाते
कल देखा मैंने तिरंगा जमीन छू रहा था उनका 
मैने तुरंत जाकर उसे ठीक करवाया 
ऐसे ही आपको भी कहीं भी दिखे 
आप भी कभी तिरंगे को जमीन छूने मत देना।
अक्सर लोग शौक में तिरंगा खरीद लेते है 
कुछ देर बाद जमीन पर पड़ा होते हैं 
अगर जमीन पर कही भी दिखे आपसे विनती है
 उसे ऊंचाई पर महफूज जगह पर लगा दे
तिरंगा को सम्मान देना हमारा पहला फर्ज है।।

©Aishwarya CMH It's our Fundamental Duty to Protect our National Flag 
The fundamental duties of citizens of India were included in the constitution through the 42nd amendment act in 1976. 1)To abide by the constitution and respect its ideals and institutions, the national flag and The anthem. to cherish and follow the noble ideas which inspire our national struggle for freedom.

#Life #Love #RepublicDay #independenceday2023 #nation

It's our Fundamental Duty to Protect our National Flag The fundamental duties of citizens of India were included in the constitution through the 42nd amendment act in 1976. 1)To abide by the constitution and respect its ideals and institutions, the national flag and The anthem. to cherish and follow the noble ideas which inspire our national struggle for freedom. Life Love #RepublicDay #independenceday2023 #nation

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile