Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं कभी न बदलने वाली लड़की बदल रही हू। मैं क

White मैं कभी न बदलने वाली लड़की बदल रही हू।
मैं किसी से बात न करने वाली ,
तुमसे ढेर सारी बातें कर रही हूं ।
मैं सपने रिश्तों से दूर बस शांत रहने वाली, 
रिश्ते,अपनापन और व्यवहार समझ रही हूं ।
मुझे खाना बनाना नहीं पसंद,
पर तुम्हारे लिए न जाने कैसे बनाना सीख रही हूं।
मैं आज़ाद हो के जीने वाली ,
तुम्हारे लिए खुद को पाबंद कर रही हूं। 
मैं कभी न बदलने वाली लड़की बदल रही हूं।
मैं हक्कित में जीने वाली,
कुछ अनकहे सपने बुन रही हूं।
मैं सबसे छुपने वाली,
धीरे धीरे तुम्हारी हो रही हूं।
मैं धीरज धारण करने वाली,
अधीर अब मिलन व्यथा मे हो रही हूं।
मैं कभी न बदलने वाली लड़की बदल रही हूं।
रातों में सपने और दिन में हकीकत की ज़िद कर रही हूं।
मैं तुम्हारी हो रही हूं मैं तुम्हारी हो रही हूं। 
                                   प्रेरणा युक्ता

©prerana"yukta"
  #love_qoutes#sundram