Nojoto: Largest Storytelling Platform
preranasemwal3682
  • 40Stories
  • 105Followers
  • 2.7KLove
    86.7KViews

Prerana"Yukta"

co author of काव्य संग्रह, अनुभूति से अभिवायक्ति तक , कल्पनाओं की उड़ान , CEO at Jaya Purna foundation

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
7d7e9f5d6c2519d7f66f53c046cddf9e

Prerana"Yukta"

सभी तुम्हें अपने इच्छा अनुसार परखने की कोशिश करेंगे 
तुम वही रहना जो तुम हो 
संसार ने परमात्मा को भी बाटा हुवा है
और तुम अपेक्षा करते हो की वे तुम्हारा मूल होना स्वीकार करेंगे ?
प्रति एक व्यक्ति तुम्हें अपने अनुसार चलने को बाध्य करता है 
अपने विचारों से स्वतंत्र होना तुम्हारे लिए अनिवार्य है
तुम्हें कोन क्या जानता है ! क्या समझता है !
ये कितना बड़ा प्रश्न है? की जो मनुष्य अभी स्वयं को नही जानता वो तुम्हें बताता है तुम क्या हो 
तो सहज रहे अपने आप पर प्रश्न और अपने प्रश्न के उत्तर स्वयं दे संसार का एक मात्र औचित्य तुम्हें भटकाना है 
तुम्हारे अतिरिक्त तुम्हें कोई अन्य नहीं जानता 
तो अपने आंतरिक सुख का अनुभव करे ......✍️
                   प्रेरणा युक्ता

©Prerana"Yukta" #self
7d7e9f5d6c2519d7f66f53c046cddf9e

Prerana"Yukta"

White समाज की सृजनकर्ता नारी है जिस समाज और राष्ट्र की नारिया उच्च आदर्शों वाली और सशक्त है वह राष्ट्र सशक्त है ।
   भारत जिसकी भूमि को ही मां की संज्ञा दी जाती है जिसकी प्राचीनता ही नारी को सशक्त बनाने का ध्येय रखती है ।  यह बात अत्यंत शोकाकुल है कि यहां आज भी महिलाओं से संबंधित अपराध बढ़ते जा रहे हैं।
आखिर क्यों ? ये प्रश्न मेरा समाज से पूर्व नारी होने के नाते स्वयं से है और उसके उपरांत समाज से है । 
       सोचनीय विषय है क्या मानवीय मानसिकता इतनी दूषित हो चुकी है ? या नारी सशक्तिकरण विफल है ?
क्या भारत का समाज इतना सुषुप्त अवस्था में है ? 
मेरे प्रश्न प्रत्येक भारतीय से है कि क्या यह राह हमें विकसित समाज की और ले जा रही है ?

©Prerana"Yukta" #sad_shayari
7d7e9f5d6c2519d7f66f53c046cddf9e

Prerana"Yukta"

White मैने अक्सर रातों से बाते की हैं 
उसके कई सवालों का जवाब दिया है
फिर सुबह के शोर मे रातों के जवाब को ढूंढा 
और खुद को कुछ नया नया सा पाया है

©Prerana"Yukta" #sad_quotes
7d7e9f5d6c2519d7f66f53c046cddf9e

Prerana"Yukta"

White ak umr k baad sabr aaya hai ..

©Prerana"Yukta" #GoodMorning
7d7e9f5d6c2519d7f66f53c046cddf9e

Prerana"Yukta"

White नव पल्लवित ज्योती के समान तुम सबको प्रकाश प्रदान करना जब गहन अंधेरा छाएगा तुम शक्ति की अपना भान रखना

©Prerana"Yukta" #GoodMorning
7d7e9f5d6c2519d7f66f53c046cddf9e

Prerana"Yukta"

White kuch baate mhaj baate nhi 
dil k jajbaat hote hai

©Prerana"Yukta" #sad_quotes
7d7e9f5d6c2519d7f66f53c046cddf9e

Prerana"Yukta"

White 
"ये सुर्ख़ आखो मे ख़्याल किसका है 
याद आती है हा याद आती है
वो ख़्याल उसका है

©Prerana"Yukta" #Sad_Status
7d7e9f5d6c2519d7f66f53c046cddf9e

Prerana"Yukta"

भटकते भटकते एक दिन मैं खुद से जा मिली, 
देखा खुद को अनकहे घाव के निसानो में,
कुछ प्रश्न और उनके जवाबो मे,
राहों के पते से, अनजान पड़ावों मे,
भटकते भटकते एक दिन मैं खुद से जा मिली ।

कुछ अनकहे किताब के पन्नों मे,
कुछ खिलौनों कुछ गुड़ियों की पोशाकों में,
हल्की सी मुस्कान और आखों की नमी मे,
जैसे कई कहानियों के नैतिक जवाबों में, 
भटकते भटकते एक दिन मैं खुद से जा मिली ।

किसी नदी के किनारे हवाओ के बहावो में,
ऊंचे पहाड़ों के धारों में, 
वसंत के फूलों में,
बारिश की बूंदों में ,
अकेले किसी ओर पर किसी छोर पर नजर के नजारो में,
भटकते भटकते एक दिन मैं खुद से जा मिली ।
                               प्रेरणा युक्ता

©Prerana"Yukta" #self
7d7e9f5d6c2519d7f66f53c046cddf9e

Prerana"Yukta"

White मुस्कुराता दिन ये कोई नई चुनौती लाएगा ,
तुम सहज- सजग रहना ये अवसर बन जाएगा ,
प्रयत्न और प्रयास एक जीवंत आभाष ले आएगा,
मुस्कुराता दिन ये कोई नई चुनौती लाएगा।

©Prerana"Yukta" #good_morning
7d7e9f5d6c2519d7f66f53c046cddf9e

Prerana"Yukta"

White एक रोज फिर नया सवेरा आयेगा 
तुम अनंत आकाश में 
उड़ चलोगे

©Prerana"Yukta" #good_night
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile