Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ मम्मी टिकट कंफर्म हो गयी थी, शीट पर ही बैठ कर

हाँ मम्मी टिकट कंफर्म हो गयी थी, शीट पर ही बैठ कर आया हूँ। पहुँच गया हूँ। 
आपने जो खाना पेक करके दिया था  वही खाये हैं बाहर का कुछ नहीं खाया।  बाहर का तीखा खाना भी नहीं खाया है। रात को भी सादा खाना ही खाऊंगा। हाँ इस बार पिछली बार की तरह बस स्टैंड की बेंच पर नहीं सोया हूँ। होटल में कमरा लिया है,500 में मिल गया है। ज्यादा महंगा नहीं है।
ठीक है मम्मी अब में सो रहा हूँ, सुबह पेपर है।

ऐसा बोल कर एक 23 - 24 सालिया लड़का 5 रुपये के बिस्कुट खा के पानी गटक कर बैग को सिरहाने रख कर  कल रात को पार्क की बेंच पर सो गया। 
ये लड़के भी न ☺️

©Khyali Joshi #Benchawaits
हाँ मम्मी टिकट कंफर्म हो गयी थी, शीट पर ही बैठ कर आया हूँ। पहुँच गया हूँ। 
आपने जो खाना पेक करके दिया था  वही खाये हैं बाहर का कुछ नहीं खाया।  बाहर का तीखा खाना भी नहीं खाया है। रात को भी सादा खाना ही खाऊंगा। हाँ इस बार पिछली बार की तरह बस स्टैंड की बेंच पर नहीं सोया हूँ। होटल में कमरा लिया है,500 में मिल गया है। ज्यादा महंगा नहीं है।
ठीक है मम्मी अब में सो रहा हूँ, सुबह पेपर है।

ऐसा बोल कर एक 23 - 24 सालिया लड़का 5 रुपये के बिस्कुट खा के पानी गटक कर बैग को सिरहाने रख कर  कल रात को पार्क की बेंच पर सो गया। 
ये लड़के भी न ☺️

©Khyali Joshi #Benchawaits