Nojoto: Largest Storytelling Platform
khyalijoshi2700
  • 680Stories
  • 39Followers
  • 8.7KLove
    8.5KViews

HUMANITY INSIDE

मिट्टी का तन, मस्ती का मन, क्षण भर जीवन, मेरा परिचय

  • Popular
  • Latest
  • Video
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

नवरात्रो में तो वो और भी अच्छी लगती है..
नवरात्रो में तो वो और भी अच्छी लगती है.....
नौ दिन तक माथे पर टीका सर पर दुपट्टा रखती है....
और क्या बताऊं इन दिनों उसके चेहरे का नूर यारो 💞
ऐसा लगता है मां दुर्गा की दुआ उस पर खूब बरसती है... 🥀🥀

©HUMANITY INSIDE #Flower
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White In english we say; I'm delusional!....
But in poetry we say.....
तू मुझसे ज़्यादा ना सही पर,थोड़ी मोहब्बत तो करता होगा।।
मेरा इंतज़ार ना सही,मगर ज़रा याद तो करता होगा।।
मेरे रास्तों से गुज़र,मुझे देखने की कोशिश ना सही..
मगर ग़लती से मेरी खिड़की की ओर तो झाँकता होगा।।
पूरा दिन यूँ मुस्कुराते हुए गुज़ार,
ढलती शामों में मुझे याद तो करता होगा।।
तू मुझे मुझ सी ना सही,मगर थोड़ी मोहब्बत तो करता होगा।।❤️‍🩹

©HUMANITY INSIDE #love_shayari
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White Happy happy birthday to my best friend "NAMAN"✨❤️our friendship is a strong bond 💞 it can not be celebrated in only one day it needs a lifetime to celebrate our love for each other💗 we away long history together 🤩that has provided so many great memories😍 and fun and laughter😁 I'll always  value my friendship ❣️and yeah our gossips will never stop no matter how old we goes😂 stay with me forever coz I'm never gonna let you go ❤️may God bless you 😍with lots of love 💗happiness and success 💯hope you birthday as spacial as you are❣️ may your dreams and wishes come true 💯 and once again happy birthday my best friend🎈and I love you so much...❤️🤩
     
                                              -Khyali_Joshi🥀🥀

©HUMANITY INSIDE #Moon
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

तुम्हारा नंबर तुम्हारे नाम से सेव कर दिया है,
इसका मतलब समझ रहें हो ना,
अब तुम पहले जितने नहीं रहें मेरे..!!

©HUMANITY INSIDE #mobileaddict
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

जंगल जंगल ढूंढ रहा है मृग अपनी कस्तूरी को,
कितना मुश्किल है तय करना खुद से खुद की दुरी को...!!

                                          -ख्याली_जोशी 🥀🥀

©HUMANITY INSIDE #Forest
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White तेरी आँखें कितनी खूबसूरत हैं..
ये बयां करने को अगर मुझे लफ्ज मिल जायें....
तो क्या ख़ाक खूबसूरत हैं आँखें तेरी..

और अगर में लफ्ज ढूढ़ना छोड़ दूँ,
तो क्या ख़ाक खूबसूरत हैं मेरी ये मोहब्बत...❣️

©HUMANITY INSIDE #moon_day
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White वो लड़का क्या ही धोखा देगा,

जो आज भी इस दौर में वो 90s
वाली मोहब्बत चाहता हैं..... 🥀

ना क्लब, ना पार्टी और 
ना ये दो-चार दिन वाला प्यार ❤️‍🩹

वो तो सिर्फ तेरा प्यार 
और इंतज़ार चाहता हैं..!!💞

©HUMANITY INSIDE #love_shayari
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White सब कुछ तो है जो Reel में दिख जाता है,
मोहब्बत कि चार शायरियां हैं,
Osho के चार बयान हैं, नेताओं के चार जुमले हैं,
Success के लिए मंत्र देने वाले बहुत सारे Mentors हैं,
सुंदरता हैं......कितना तो Fashion हैं,
जी करता है कि इनको देखकर सारे के सारे रंग
किसी Paint कि दुकान से उठा लाऊँ 
और उड़ेल दूँ अपने जीवन में....
इतना तो सुंदर दिखता Reel का ये संसार.....
इतनी आभा हैं इसमें,
दिन में रात और रात में दिन नजर आये,
और Real में क्या हैं..?
Real में बहुत सारी दुशवरिया हैं,
शीशे को निहारता हूँ तो कहीं किसी किनारे से 
झाँकता हुआ एक सफ़ेद बाल दिखता हैं,
कोई झूर्री दिखती हैं..
Pocket की तरफ देखता हूँ तो 
अपने खाते का अंकगणित नजर आता हैं,
घड़ी की तरफ देखता हूँ तो,
बहुत सारे अधूरे रह गए काम याद आते हैं,
घर की तरफ देखता हूँ तो 
लालसाओं की Painting के किनारे थोड़ी सी 
सीलन नजर आती हैं,
मां-बाबा की तरफ देखूँ तो काम याद आता हैं,
चौकन्ना सा हो जाता हूँ Reel से Real में आके 
पर फिर भी कोई कह रहा होता हैं कि,
Reel से Real कि तरफ जाओ..!!
         
                              -ख्याली_जोशी 🥀🥀

©HUMANITY INSIDE #Thinking
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White माँ भारती के भाल का शृंगार है हिंदी
हिंदोस्ताँ के बाग़ की बहार है हिंदी
घुट्टी के साथ घोल के माँ ने पिलाई थी
स्वर फूट पड़ रहा, वही मल्हार है हिंदी
तुलसी, कबीर, सूर औ' रसखान के लिए
ब्रह्मा के कमंडल से बही धार है हिंदी
सिद्धांतों की बात से न होयगा भला
अपनाएँगे न रोज़ के व्यवहार में हिंदी
कश्ती फँसेगी जब कभी तूफ़ानी भँवर में
उस दिन करेगी पार, वो पतवार है हिंदी
माना कि रख दिया है संविधान में मगर
पन्नों के बीच आज तार-तार है हिंदी
सुन कर के तेरी आह 'हम सब' थरथरा रहे 
वक्त आने पर बन जाएगी तलवार ये हिंदी 
                                -ख्याली_जोशी

©HUMANITY INSIDE #hindi_diwas
c9219ee4e97f10c108304be8fe3e0a53

HUMANITY INSIDE

White मैं तुमसे कहना चाहता हूँ कि....
जो मैं बन जाऊं सरयू की लहरें...
तो तुम बागेश्वर का घाट बन पाओगी क्या.?
जो बनूं.. मैं चाँद तुम्हारा....
तो मेरी एक हसीन शाम बन पाओगी क्या.?
बांधू में जिसके नाम का धागा हर मंदिर में..
मेरी वो खूबसूरत सी मन्नत बन पाओगी क्या..?
कर दिया है अपने इश्क़ का इजहार मैंने..
अब तुम ही बताओ.........
इस शायर की सबसे प्यारी शायरी बन पाओगी क्या..?

                                             -ख्याली_जोशी 🥀🥀

©HUMANITY INSIDE #love_shayari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile