ये कैसा प्यार है तेरा,जो हर रोज बताना पडता है। हर रोज ये याद दिलाना पडता है। कि,हम तुमसे प्यार करते है। इसलिए,तुम भी मत भूलो कि, तुम भी हमसे प्यार करती हो। हर रोज तुम्हें फोन करके याद दिलाना पडता है कि, कोई है जो तुम्हारे फोन का इंतजार भी कर रहा है। सारी दुनियां के लिए वक्त रहता है , तुम्हारे पास, शिवाय मेरे। फिर ये एहसास दिलाना पडता है कि सारी दुनियां से वक्त निकाल के मेरे लिए भी थोडा वक्त निकाल ले। औरों को प्यार में दर्द छुपाते देखा है। ये कैसा प्यार है तेरा,जो मुझे अपना दर्द दिखाना पडता है। मुझे हर रोज बताना पडता है। ये कैसा प्यार है तेरा। ##ये कैसा प्यार है तेरा## ## creater##written ##by saurav kumar ##plz## like##cmnt##share....