Nojoto: Largest Storytelling Platform
sauravkumar6744
  • 132Stories
  • 80Followers
  • 1.7KLove
    1.7KViews

Saurav Kumar

💗I LOVE MY SELF💗

  • Popular
  • Latest
  • Video
75d52453bcbbc08004d45d7851e75fc4

Saurav Kumar

White खामोशी से खत्म हुए रिश्ते

दिल पर गहरा निशाँ छोड जाते हैं।

॥॥॥॥॥

©Saurav Kumar #Hope #Love #hurt #Life #Emotions #pyaar #follow4followback #Share_Like_and_Comment
75d52453bcbbc08004d45d7851e75fc4

Saurav Kumar

White कोई भी स्पर्श कितना भी लुभावना क्यों न हो, 
वो तभी भाता है, 

 जब स्पर्श करने वाला
मन को बेहद प्रिय हो।

©Saurav Kumar #Emotional #Pyar #Love #ehsaas #Man
75d52453bcbbc08004d45d7851e75fc4

Saurav Kumar

White ॥प्रेम॥

प्रेम चाहता है सिर्फ स्पर्श मन का,
मन के स्पर्श को महसूस कर सकते है,
आँखो से या सिर्फ स्नेहिल शब्दों से।

सच्चा प्रेम पाने के लिए उतरना होगा मन में।

दैहिक स्पर्श अगर प्रेम होता तो सब तृप्त होते ,
 प्रेम की चमक कभी फीकी हीं न हो पाती।

इसलिए मन का स्पर्श जरूरी है 
जीवन भर के सच्चे प्रेम के लिए।

॥॥॥॥॥

©Saurav Kumar #safar #Love #true_love #mankasparsh #Heart #ehsaas #feelings #Pyar #follow4followback #Share_Like_and_Comment
75d52453bcbbc08004d45d7851e75fc4

Saurav Kumar

Black जब मोहब्बत सिर्फ़ जिस्म से होती है
तो कुछ अरसा सुलगती है,फिर मंद हो जाती है
जब इश्क रूह को छुए,
 तो फिर जिस्म की कोई जरुरत ही नही पड़ती।
ऐसी मोहब्बत कि प्यार,लगातार बढ़ती जाती है।
जो हर बंधन,हर बंदिस से परे होकर
कब खुद ब खुद अपने आगोश में एक-दूसरे को डुबो लेती हैं,
पता हीं नहीं चलता।
ऐसी मोहब्बत कि प्यास,
अनायास हीं निरंतर बढ़ती चली जाती है।
जो जन्म-जन्मांतर तक साथ चलते रहती है।
जिसे कोई जुदा नहीं कर सकता।

॥॥॥॥॥

©Saurav Kumar #Love #true_love #true_feelings #ehsaas #sachhimohabbat #ruhseruhtak #follow4followback #Share_Like_and_Comment
75d52453bcbbc08004d45d7851e75fc4

Saurav Kumar

White हर किसी के बस की बात नहीं होती है,
नफरत को मोहब्बत से निभाना।

॥॥॥॥॥

©Saurav Kumar #Moon #Love #Life #Life_experience #Emotions #Broken #Pyar #Aansu #Dard #follow4followback
75d52453bcbbc08004d45d7851e75fc4

Saurav Kumar

White प्रेम सदा से ही सरल था, 
करने वाले इसे समझ न सकेउनकी क्षमता से बाहर था, 
इसलिये जटिल कह दिया।
प्रेम तो सरल है इतना, 
जितना उसका अस्तित्व।
तभी तो यह जब हो जाये तो, 
बस हो जाता है.
असत्य तो यह हो ही नहीं सकता, 
व्यर्थ ही दावा होता है सत्य का। 
जिस भाव पर जग निर्भर,वह हो भला कैसे दुभर..? 

इसलिये कहते हैं-
जब वह था तब सिर्फ वही था, 
और अब जब वह नहीं है तब भी सिर्फ वही है।

॥॥॥॥॥

©Saurav Kumar #alone #Life #Love #feelings #Emotional #true_love #adhuraishq #follow4followback #Share_Like_and_Comment
75d52453bcbbc08004d45d7851e75fc4

Saurav Kumar

White "अगर"
आपके पास दौलत है तो आप महान हैं,
।महाशय।
वर्णा आप कुत्ते के समान हैं,
।महाशय।

"क्योंकी"

पैसा रिश्तेदारी का लाइसेंस बन चुका है,
जिसके पास नहीं है वो रिश्तेदारी के काबिल नहीं।

॥॥॥॥॥

©Saurav Kumar #जिन्दगीकीसच्चाई #आजकीसच्छाई #आजकीदुनिया #जिन्दगी #Life #Truth_of_Life #
75d52453bcbbc08004d45d7851e75fc4

Saurav Kumar

White प्रत्येक पुरुष को चाहिए,
एक ऐसी स्त्री जो उसे समझे,
उससे प्रेम पूर्वक पूछे उसकी पूरे दिन की तकलीफें..!

क्योंकि घर से बाहर के धक्के, डांट, तनाव, मुश्किलें, भूख, जिम्मेदारियां,
ऐसी बहुत सी अनगिनत बातें हैं,
जिसे पुरूष अपने सीने में दबा के रोज खुद से लड़ता है
  जो पुरुष कभी किसी से नहीं कह पाता है।!!

©Saurav Kumar #Lake #जिम्मेदारी #समझदारी #जिन्दगी #प्यार #एहसास #महसूस #मर्दकादर्द #मर्दकाप्यार
75d52453bcbbc08004d45d7851e75fc4

Saurav Kumar

White मन बहुत सोचता है कि उदास न हो
पर उदासी के बिना रहा कैसे जाए?

शहर के दूर के तनाव-दबाव कोई सह भी ले,
पर यह अपने ही रचे एकांत का दबाब सहा कैसे जाए!

नील आकाश, तैरते-से मेघ के टुकड़े,
खुली घासों में दौड़ती मेघ-छायाएँ,
पहाड़ी नदीः पारदर्श पानी,
धूप-धुले तल के रंगारग पत्थर,
सब देख बहुत गहरे कहीं जो उठे,
वह कहूँ भी तो सुनने को कोई पास न हो—
इसी पर जो जी में उठे वह कहा कैसे जाए!

मन बहुत सोचता है कि उदास न हो
पर उदासी के बिना रहा कैसे जाए?

~~~~~~~~~

©Saurav Kumar #GoodMorning #copyright #SAD #Life #Life_experience #lifestyle #Love #follow #Share_Like_and_Comment

GoodMorning copyright SAD Life Life_experience lifestyle Love follow Share_Like_and_Comment

75d52453bcbbc08004d45d7851e75fc4

Saurav Kumar

White मुझे कभी भी यह गलतफहमी नहीं हुई कि
कोई मुझे खोकर पछतायेगा।
पता है क्यों ?
क्योंकि लोगों को लोग मिल ही जाते हैं
कभी बत्तर से बत्तर,
कभी बेहतर से बेहतरीन।
पर  मुझे तुम्हारे सिवा कभी किसी का, 
खास बनकर रहने का दिल नहीं हुआ।
जानते हो क्यों ?
क्योंकि खास के बाद खाक मिलती है,
इसलिए आम रहना अच्छा लगता है अब।

~~~~~~~~~~~~~

©Saurav Kumar #mountain #अधूरा_प्यार #Life #Life_experience #ehsaas #copyright #बातें_दिल_की #follow #Like__Follow__And__Share
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile