क्यों बैठे हो निराश इतना, अगर इंडिया आज सेमी. हारा है, याद करो वो साल तिरासी-ग्यारह के दिन, जो world cup भी आज हमारा है। शुरू हुआ है #CWC19 का आगाज़, दस टीमों ने अपना दम दिखाया है, इंडिया,ऑस्ट्रेलिया के अलावा, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड ने भी नजरे जमाया है। साउथ अफ्रीका से शुरू हुआ अभियान, न्यूज़ीलैंड ने सेमी. में हराया है, बता दो उन्हें की आज हम भले ही हारे तो क्या हुआ, अगला world cup हमारा है। बहुत चला कोहली-धोनी का बल्ला, बुमराह ने हांथो से कमाल दिखाया है, नहीं भूल सकते हम उन पारियों को, जहाँ रोहित ने पाँच-पाँच सेंट्यूरी लगाया है। ये प्रकृति का नियम है भाई, उसको हमें स्वीकारना है, अगर हमें जितना है तो, सामने वाले को तो हारना है। मत बैठ निराश अभी, अगर इंडिया आज हारा है, रख हौसला बुलंद अपनी, अभी इंडिया......इंडिया....चिल्लाना है। #5thpoem#india #prashant_kumar #pk_poetry