Nojoto: Largest Storytelling Platform
pk2091911432725
  • 646Stories
  • 4Followers
  • 25Love
    0Views

Prashant Kumar

"former writer on YOUR QUOTE"

https://www.yourquote.in/pk1111

  • Popular
  • Latest
  • Video
9562374fe51ef6672edb947674e02f9d

Prashant Kumar

निर्णय ना करना भी एक निर्णय है,
और वो है 'समस्या को टालने का निर्णय' #सार्त्र
#अस्तित्ववाद 
#मार्क्सवाद
9562374fe51ef6672edb947674e02f9d

Prashant Kumar

आप जीवन में हर समय किसी न किसी वस्तु के लिए जान देते रहते है
और दस साल बाद आपको बहुत हंसी आती है कि
आप दस साल पहले किस मूर्खतापूर्ण वस्तु के लिए जान दे रहे थे,
लेकिन उस समय भी किसी न किसी वस्तु के लिए जान दे ही रहे होते हैं। #copied #ballia #yqdidi
9562374fe51ef6672edb947674e02f9d

Prashant Kumar

वो इज़हार कर नही पाए,
हम इंतज़ार कर नही पाए,
गए जब हम इजहार करने,
इंतज़ार लायक वो बन नही पाए। #yqdidi #yqbaba #ballia #pkworld1
9562374fe51ef6672edb947674e02f9d

Prashant Kumar

घमंड पाला है अगर,
खुद खोखला बन जायेगा,
मुहब्बत से मैंने हाथ मिलाई,
जल के राख बन तू उड़ जाएगा।

उम्मीदों में रखी है गर नफ़रतें,
क्या ईजाद उसे कर पायेगा,
इस ज़ालिम सी निगाहों में,
तू खुद से कोसो दूर चला जायेगा।

मुझे गिराने की जो कोशिशें है,
तू फिर भी गिरा न पायेगा,
संभल कर मैंने पांव है रखे,
तू कभी न मुझे समझ पायेगा। #yqdidi #yqbaba #pk_poetry #ballia #fakepeople #alwida
9562374fe51ef6672edb947674e02f9d

Prashant Kumar

मैं डरा हुआ था,
माहौल शायद मरा हुआ था।

देखा जब इधर-उधर,
ज़िंदा लाशें पड़ा हुआ था।

सोच रहा था मैं,
खुद के अंग खरोंच रहा था मैं।

भीड़ वध करने पास जब आयी,
बेगुनाहों को रोक रहा था मैं।

पकड़ झुंड हिंसा कर रही थी,
गलती क्या ये न समझ रही थी।

भक्त थे क्या लेकिन राम नाम क्यों घसीटे,
वो नारे थी लेकिन डरा रही थी।

सड़के जाम मतवाली थी,
बस भीडतंत्र और खाली थी।

बंधे हाथ थे प्रशासन के,
आखिर किस शासन की शासक थी।
 #moblynching 
#godimedia 
#fakepeople 
#fakegovernment 
#andhbhakt 
#politicians 
#government 
#pk_poetry
9562374fe51ef6672edb947674e02f9d

Prashant Kumar

भड़क रही गर नफ़रतें,
तो चीखना खुद पे सीख ले।
फैल रहे इन बाज़ारों में,
तो दूर रहना सीख ले। #tobecontinued 
#ballia #yqdidi #yqbaba #ignore #love #hate
9562374fe51ef6672edb947674e02f9d

Prashant Kumar

किसी का सफल होना 
कोई व्यक्ति के लिए प्रेरणा कभी नही हो सकता,
बल्कि सफल व्यक्ति के 
सफल होने तक कि 
पीछे की कहानी ही 
किसी के लिए प्रेरणा होनी चाहिये। #yqdidi #yqbaba #motivation #inspiration #ballia
9562374fe51ef6672edb947674e02f9d

Prashant Kumar

तुझे भूलने की कोशिशें हज़ार है,
तुझसे पास होने की मेरी आस है,
यूं न लौटना दिलो में नफ़रतें लेकर,
गलती की है गर तो दिल मेरा क्या माफ है।  #cinemagraph
#ballia
#telegram
9562374fe51ef6672edb947674e02f9d

Prashant Kumar

खामोश हूँ मैं आज क्यों,
खुद को है मालूम नही,
कोई आ के यूं बता दे,
या तुझको भी मालूम नही।

9562374fe51ef6672edb947674e02f9d

Prashant Kumar

देखें हैं सपने 
हज़ारो जो इन रातों में,
कोशिश तुमने की है
करने की पीछे अपने बातों में,
मोहब्बत के बातों से 
खुद के सपने मैं छीन लाया,
यूं बैठे-बैठे
मुझको न तू समझ पाया,
जान-जहां लगा के
इन सपनो को मैने पाला है,
देख तेरी बातों को
कैसे मैंने खंगाला  है,
जख्म भरी जिंदगी को
मैंने जैसे अपनाया है,
बातों के सिवा
क्या तू खुद के सपने बनाया है,
ज़िन्दगी गुज़र जाती
इन सपनो को बनाने में,
पीछे मुड़ के देखा
लगे थे सपने सजाने में
लौट मेरे भाई
इन नफरतों के जाल से,
खुद को बचाले
बिकते सपने इन बाज़ार से। #yqdidi 
#yqbaba 
#ballia 
#motivation 
#achievement 
#pk_poetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile