बेहाल, बैरंग, फरिश्तों, आओ अपना नाम बताओ,
तुम्हारे नाम पर, सड़के लहू से रंग दी जा रही है,
आओ इन गलियों को देखो, जंहा कल बच्चे खेलते थे,
गिरी है लाश उनकी, माँ की बद्दुयायै सुनाई दे रही है,
इस घर को भी देख लो, जंहा अंगार अभी भी जल रहा है,
तुम्हारे नाम से, दूसरे घर में आग लगाई जा रही है, #बागी#nojotovideo#बेहतरीन#हवाबदलीसीहै#विद्रोही#हरबंश