#शशांकशुक्लातुमजिंदाहो
फूल, पतिया, कुछ घास के पत्ते,
रख लेना संभाल कर,
मेरा, यादों में आना अब मुमकिन होगा,
चले गये है जो सफर दूर पर,
#nojotovideo
Harbans Singh
बेहाल, बैरंग, फरिश्तों, आओ अपना नाम बताओ,
तुम्हारे नाम पर, सड़के लहू से रंग दी जा रही है,
आओ इन गलियों को देखो, जंहा कल बच्चे खेलते थे,
गिरी है लाश उनकी, माँ की बद्दुयायै सुनाई दे रही है,
इस घर को भी देख लो, जंहा अंगार अभी भी जल रहा है,
तुम्हारे नाम से, दूसरे घर में आग लगाई जा रही है, #बागी#nojotovideo#बेहतरीन#हवाबदलीसीहै#विद्रोही#हरबंश
Harbans Singh
आवाज नही आती मेरे पैरो की जंजीरों की,
तुम को क्या बताये, खनक मेरी मजबूरियों की,
दस्ताने है मेरे हाथ में,
लेकिन फिर भी दुनिया ताना मारती है,
मेरे हाथों के लकीरो की,
बैमुराद हम है, मानते भी है, #nojotovideo#KalaKashOpenMicDay7
नाम जिंदगी के कितने लिखे,
क्यो ना इसे कभी खुशी तो कभी गम लिखे,
उजालो की बस्ती में, मोम का पिघलना लिखे,
बुझ गया है चिराग जो, उसको सिर्फ क्यो अंधेरा लिखे,
बदलता मौसम, क्यो ना इसे जज्बात लिखे,
बेहाल है जो चंद फरिश्ते, बेवजह के हालात लिखे, #बागी#बेहतरीन#हवाबदलीसीहै#विद्रोही#हरबंश#kalakashopenmicday5