किसी की लाख बुराइयों को पहचान कर अगर तुम्हें तब भी प्यार है उस शख्स से तो हां तुम्हारा प्यार अंधा है और यकीन मानो प्यार तुम्हारी जिंदगी का मकसद नहीं है बल्कि प्यार का मकसद तुम प्यार करने वाले हो और उसे जिन्दा रखा है तुमने इस नफरत की दुनिया मैं। #अजेय# #feeling_loved