Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1220587195
  • 87Stories
  • 78Followers
  • 899Love
    122Views

Ajay Shukla

students & writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
443acd27e9c5bd605d6d7c2e33503c51

Ajay Shukla

खुद पर तू कर करम इतना कि तू खुद के लिए काफी हो
खुद को तू खुद ही संभाल,किसी दूसरे पर कोई उम्मीद ना बाकी हो

खुद को तू ढाल इस तरह, कि हर हालात तुझे खुद के लिए काफी लगे
खुद के अरमानों में तू इतना गुम हो, कि कोई दूसरा तुझमें ना बाकी हो

खुद से ही बना रास्ता वो, जिसमें आज खुद को कल से बेहतर तू पा सके
खुद से ही रख वास्ता, बस कोशिश यही की तू खुद ही खुद से रुबरु हो सके

बड़े तजुर्बे से जाना है सलीका ये, खुद को दुनिया से महफूज रखने का
दुआ कबूल करे मौला, कि जिंदगी को ताउम्र इसी मिजाज में तू जी सके।




_#alfaaj_ajey_ke #खुद
443acd27e9c5bd605d6d7c2e33503c51

Ajay Shukla

जला दो एक चिराग
मुझे गमों का अंधेरा अब बर्दाश्त नहीं
जब तलक ये जलेगा धीरे धीरे
 तब तक नींदों में शायद उसका ख्वाब नहीं
कई रातों से नहीं सोया हूं मैं
चलो अच्छा है इस रात तो उसका ख्याल नहीं



alfaaj_ajey_ke #चिराग
443acd27e9c5bd605d6d7c2e33503c51

Ajay Shukla

साए में तेरे महफूज तो मैं हूं ,मेरे पापा
पर जीने का हक मुझे खुद के मुताबिक क्यूं नहीं है
कहते हो बड़ी शान से नाज है मुझे अपनी बिटिया पे
पर आपको मेरे द्वारा लिए फैसलों पे विश्वास क्यूं नहीं है
आप मुझे हर वक्त अपनी नजरों से दूर नहीं करते
पर सही कहूं ये नजरों की कैद मुझे बर्दाश्त नहीं है
मैं बेटी हूं आपके घर की इज्जत हूं
पर अफसोस मैं आपके कुल का दीपक नहीं पापा
 कहते हैं बेटियां होती हैं अमानत किसी दूसरे की
फिर मुझे क्यूं अपना कहते हो मेरे पापा
मैं भी इंसान हूं, कोई वस्तु नहीं
जो जिस घर में रही उसकी शोभा मेरे पापा
ये दोगलापन मुझे बिल्कुल समझ नहीं आता
 स्त्री ही क्यों समाज की जागीर मेरे पापा
 आधुनिक तकनीकी युग में समाज की प्रगति प्रशस्त है
पर सोच से आज भी आप सब बहुत पिछड़ा हो
मेरे पापा


#alfaaj_ajey_ke

 #सवाल_स्त्री_के @poetry by heart  Roy Megha.....♥♥ FᎪᎡᎻᎪN ∶ ᏚᎻᎪᏆKᎻ ✔️ Write_The_Feelings Govind Dubey

#सवाल_स्त्री_के @poetry by heart Roy Megha.....♥♥ FᎪᎡᎻᎪN ∶ ᏚᎻᎪᏆKᎻ ✔️ Write_The_Feelings Govind Dubey #विचार #alfaaj_ajey_ke

443acd27e9c5bd605d6d7c2e33503c51

Ajay Shukla

सपनों की डगर पर बस तुम चले चलना
हो कोई भी रुकावट तुम रुक मत जाना 
आयेंगे तूफान तुम्हे झुकने के लिए
तुम बस जहां हो वहां थम जाना
और गुजर जाएगी ये रात अंधेरों से भरी
सूरज की किरणों सा रोशन तू हो जाना
जब पायेगा मुकाम तो संघर्ष की भी बात होगी
तू बस कहेगा यही कि
 सपनों कि डगर पर तुम बस चले चलना


alfaaj_ajey_ke #सपनों_की_डगर
443acd27e9c5bd605d6d7c2e33503c51

Ajay Shukla

तुम कहते हो
शहर गीला है बहुत
देखो उसकी नजरों में 
तुम्हे दरिया नजर आयेगा


alfaaj_ajey_ke #reading
443acd27e9c5bd605d6d7c2e33503c51

Ajay Shukla

नभ में प्रकाशित सूरज की किरणे मुझसे यूं कहती हैं
तुम भी तप लो मेरे जैसे
खुद के वाकिफ हो जाओ
काम करो कोई ऐसा श्रेष्ठ
कि दुनिया के लिए जलती मिशाल हो जाओ



#alfaaj_ajey_ke #जलती_मिशाल🔥 OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) Govind Dubey Jugaadi Jat Write_The_Feelings Roy Megha.....♥♥

जलती_मिशाल🔥 OM BHAKAT "MOHAN,(कलम मेवाड़ की) Govind Dubey Jugaadi Jat Write_The_Feelings Roy Megha.....♥♥ #विचार #alfaaj_ajey_ke

443acd27e9c5bd605d6d7c2e33503c51

Ajay Shukla

#azaadi  @poetry by heart  Roy Megha.....♥♥ Deepak kashyap FᎪᎡᎻᎪN ∶ ᏚᎻᎪᏆKᎻ ✔️ sabdawali ♣️🐾🐾🐾♣️ शब्दावली

#azaadi @poetry by heart Roy Megha.....♥♥ Deepak kashyap FᎪᎡᎻᎪN ∶ ᏚᎻᎪᏆKᎻ ✔️ sabdawali ♣️🐾🐾🐾♣️ शब्दावली #विचार

443acd27e9c5bd605d6d7c2e33503c51

Ajay Shukla

अच्छा है कि मैं अकेली नहीं  
मेरे साथ है 
 चेतना के कुहरे में टिमटिमाते 
नए पुराने कितने ही अक्स
#दम्य# #flyhigh
443acd27e9c5bd605d6d7c2e33503c51

Ajay Shukla

बारिश आज फिर अचानक हुई
ख्याल तुम्हारा ताजा आज फिर से हुआ है।
भीगा तो आज भी मैं जी भर के था
पर आंखें भी भीगी हैं आज इत्मीनान से मेरी
बूंदों से इश्क तो तुम्हीं ने करना सिखाया था
अब इन्हीं बूंदों के साथ जिक्र तुम्हारा होता है।
तुम्हारे बिना नफरत नहीं मुझे इस बारिश से, प्यार है
शहर की इन्हीं बोछारों में हर बूंद बूंद तेरा अहसास है।

#अजेय# #बारिश_बूंद_बूंद_तेरा_अहसास✨🌹❣️ @poetry by heart  चिन्तन  Roy Megha.....♥♥ sabdawali ♣️🐾🐾🐾♣️ शब्दावली  Write_The_Feelings

बारिश_बूंद_बूंद_तेरा_अहसास✨🌹❣️ @poetry by heart चिन्तन Roy Megha.....♥♥ sabdawali ♣️🐾🐾🐾♣️ शब्दावली Write_The_Feelings #विचार #अजेय

443acd27e9c5bd605d6d7c2e33503c51

Ajay Shukla

कुल्हड़ भर चाय से प्यार बहुत है
बात बात पर गर्म मिजाज बहुत हैं
लौंग जैसे तीखे हाव भाव बहुत हैं
इलायची जैसे सुगंधित ख्याल बहुत हैं
चीनी जैसे रिश्तों में मिठास बहुत हैं।
और चाय सिर्फ पेय पदार्थ नहीं
अरे इसके हर कतरे में अहसास बहुत है।

#अजेय# #chai_love  Write_The_Feelings Dr Imran Hassan Barbhuiya SingerRahulOfficial (CharmingCreationRahul)  ❣️ℝ𝕠𝕪 𝕄𝕖𝕘𝕙𝕒❣️ SHAH ALAM

#chai_love Write_The_Feelings Dr Imran Hassan Barbhuiya SingerRahulOfficial (CharmingCreationRahul) ❣️ℝ𝕠𝕪 𝕄𝕖𝕘𝕙𝕒❣️ SHAH ALAM #विचार #अजेय

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile