Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिला था हमसफ़र बन, आज रहगुज़र सा बन दूर हो गया। एक त

मिला था हमसफ़र बन, आज रहगुज़र सा बन दूर हो गया।
एक तारा जो टूटा अपने आसमाँ से, ज़हनों में जैसे मशहूर हो गया।।
और कितनों के ज़हन मोहब्बतों का शैलाब छोड़ गया।
बिछड़ा क्या एक चाँद अपनों से, पीछे एक धधकता आफ़ताब छोड़ गया।।
कुछ किस्सों में हाक़िम के ,एक ओहदेदार शामिल होगा।
उस ओहदेदार के सज़दे से, इस हाक़िम का क़िरदार क़ामिल होगा।।🙏🙏

©HAQIM◆E◆ISHQ【sfr◆ak◆aaghhaaj】Gj
  #क़याम #हाक़िम#ओहदेदार#नई_मंज़िलें