ये लम्बा सूना सफर और ये राह अनजानी। ग़मों से ज़ख़्मी जिगर और ये दिल की वीरानी। ग़मों के बोझ तले रूह छटपटाएगी। करोगे याद तो हर बात याद आएगी।