इस मतलब की दुनिया में ना जाने क्यूँ वो दोस्त बेमतलबी लगते है हर वक़्त मेरी तन्हाई में मेरे साथ खड़े रहते है वैसे तो मुझसे कई मीलो दुर रहते है अब पर फिर भी हमेशा साथ होने का इक अहसास दिलाते है बस उस खुदा के आगे उनकी चलती नही वरना एक साथ दम तोड़ने का हौंसला रखते है माना मेरे जिगरी यार बहुत कम है पर जितने भी है इस दिल के बड़े करीब है और कभी तो ये किस्मत भी मुझपर बड़ा नाज करती होगी क्युंकि ऊपरवाले ने आसमां से तोड़कर ऐसे सितारे जो मुझे तोफे में दिये है ...!! ©bisht_kanchana #friedshipday