Nojoto: Largest Storytelling Platform
kanchanabisht9054
  • 49Stories
  • 55Followers
  • 423Love
    105Views

kanchana bisht

  • Popular
  • Latest
  • Video
a41101901811bdeb1e7514a04becadb0

kanchana bisht

खूबसूरत है हर पल जब साथ है यार से
जिंदगी में हर खुशी का बहाना मेरे यार से

रास्ते मेरे यहाँ गुम है कहीं
पर मेरी मंजील का ठिकाना  मेरे यार से
मुश्किलो के साथ हर दम है खड़ा 
मेरा यार हर वक़्त इस जमाने से 
साथ नही पर हर पुरानी यादें मेरे यार से
कुछ हँसते हुए चहेरे कुछ रोते हुए पल 
मेरी पहचान ही मेरे यार से 
शायरो की शायरी है दोस्ती 
पर मेरे अल्फ़ाज़_ ई _इश्क़ शायराना है मेरे यार से 
इस जहाँ में दर _ब _दर ढूढ़ता फिरा मैं
पर नही की कोई रिश्ता सुहाना मेरे यार से 
आँसू गिरते ही वो चुरा लिया करता है
और हर वक़्त युं ही बेवजह मुस्कुरा दिया करता है

मेरी हर दर्द का मरहम मेरा यार । 
मेरी पहली और आखिरी मोहब्बत भी मेरा यार।।

©kanchana bisht #InspireThroughWriting
a41101901811bdeb1e7514a04becadb0

kanchana bisht

ये जो मैं अंधेरे में चमक रहा हूँ 
ये जो मैं जिंदगी में आगे बढ़ रहा हूँ
ये जो मैं बिना डर हर मुश्किल का सामना कर रहा हूँ
 मैं बस एक मामूली शक्स हूँ 
मेरी असली ताक़त मेरे पीछे खड़ी है।

©kanchana bisht #FathersDay
a41101901811bdeb1e7514a04becadb0

kanchana bisht

जिसके होने से सपना होता है 
जिसके होने से अपने होते है 
जो मुस्कराते हुए सारे गम सह जाता है 
जो खुद के पैट के लिये नही कभी 
हमारी भूख मिटाने के लिये दिन- रात खून पसीना बहाता है 
जो अपनी जरूरते हमेशा अधूरी रखता है 
और हमारी खुशी के लिये 
अपनी पूरी जिंदगी दाव पर लगा देता है 
जो आँखो में आंसु लिये नही फिरता कभी 
सारे गमो को दिल में छिपाये रखता है 
देखा है एक फरिश्ता मैंने अपने पापा के रूप में 
जो मुझे खुश देखकर हर वक़्त मुस्कुरा दिया करता है 
सपने मेरे होते है लेकिन रास्ता हमेशा वो दिखता है
चोट मुझे लगती है पर दर्द उसे होता है
 
                    IN A WORD.... 
अगर माँ दिल है तो पिता धड़कन है! 
माँ ज़मीन है तो पिता आसमा है ! 
माँ ताक़त है तो पिता गुरुर है! 

खुशनसीब है वो हर शक्स जिसे पास पिता का साया है 
जिंदगी में सिर्फ यही है इक्लौता धन है
 बाकी सब मोह- माया है!!

©kanchana bisht

a41101901811bdeb1e7514a04becadb0

kanchana bisht

टूट कर बिखर भी जाए वो दिखाती कहां है 
माँ से पूछा तू इन आँसुओ को छुपाती कहां है

सौ मुश्किलो से अकेले ही लड़ जाती है
दर्द वो खुद का बताती कहां है

खुद भूखे पेट सो जाती है
पर मेरी थाली में एक रोटी अक्सर ज्यादा रख जाती है 
अकेले ही झूझती है सारी तकलीफो से
मजबूरी वो अपनी दिखती कहां है 
मिल जाती है हर खुशी उसके पास 
माँ के बैगर मेरी दुनिया कहां है 
दुआओ में हर वक़्त वो मेरी खुशी मांगती है 
खुद के लिए उसे हर चीज काफी लगती है
खुदा भी राह देखता है उसकी 
 माँ की तरह कोई काबिल कहां है
 वो सिर्फ मेरी माँ नही मेरी दुनिया है 
मेरी हर सुबह की नई शुरुवात है

और माँ तेरी ममता में कुछ लिख दूँ
दुनिया में ऐसी कलम बनी कहाँ है!!
       ©bisht_kanchana

©kanchana bisht #maa
a41101901811bdeb1e7514a04becadb0

kanchana bisht

सितारा यह कॉलेज बहुत याद आएगा 
शायद अभी नही पर यहाँ से जाने के बाद बहुत रुलाएगा 

चेयरमन सर की की वो नशा मुक्ति अभीयान के चर्चे जिंदगि भर याद आएंगे 
चम्पा मैम का का वो हर situation में साथ और वो कोयले सी आवाज़ साथ अब नही सुन पाएंगे 
प्रमोद सर का वो कल्चर मीडिया समझाने का तरीका हर साल gram और acid fast stain के पीछे भागना 
शायद अब कभी नही हो पाएगा 
यह कॉलेज बहुत याद आएगा शायद अभी नही पर यहाँ से जाने के बाद बहुत रुलाएगा 
प्रभाकर सर से फ्रेशर्स पार्टी में 100 रु मागन और उनका 100 के बदले 200 दे जाना 
शायद अब कभी collect नही कर पाएंगे 
तिवारी सर की वो Glycolysis cycle 
एक हंसते से चहरे पर अचानक गुस्सा समा जाने 
शायद अब कभी नही देखे पाएंगे 
Chaniyal sir का वो बिंदास style जो हर moment में एक मैजिक का काम करता था 
अब न जाने कब नसीब हो पाएगा 
यह कॉलेज बहुत याद आएगा 
शायद अभी नही पर यहाँ से जाने के बाद बहुत रुलाएगा 
वो shivani mam की class minakshi mam का प्यार 
अब हम कहाँ देख पाएंगे 


वैसे तो HM department से हमारा कोई taloof नही 
पर Ashish sir का बिन बोले हर वक्त support कर जाना 
शायद यही तक रह जाएगा 
pawan sir की वो decent persnality exam hall में एक अलग ही rang भर देती थी 
अब exams का pressure hmesha उनकी याद दिलाएगा 


krishna sir की वो फीस के वक्त गुजती आवाज़ और हमारा सुन के भी अनसुना करना 
फिर उनके कई गुजरिसो के बाद हमारा फीस submitte करना 
शायद अब कभी नही हो पाएगा 
यह कॉलेज बहुत याद आएगा
 शायद अभी नही यहाँ से जाने के बाद बहुत रुलाएगा
 वो Resepnist mam के साथ हमारा friendzone हो जाना 
जींदगी में एक दोस्त की कमी महसुस कराएगा 
फिर वो अंकल की चाय जो कभी नसीब हुई ही नही 
पर वो चाय की महक अंकल की बहुत याद दिलाएगा 
ये collage बहुत याद आएगा 
शायद अभी नही यहाँ से जाने के बाद बहुत रुलाएगा
सोचते थे कब गुजरेंगे ये तीन साल 
 पर ना जाने क्यू आज दिल  कुछ और चाहता है 
वक्त को रोकने को जी चाहता है 
जिन बातो का दुख था आज उन बातो पर हंसी आती है 
ना जाने क्यू उन पलो की याद बहुत सताती है 
जैसे तैसे करके हमने निकाले थे अपने तीन साल 
अब देखो आज  कॉलेज का आखिर दिन आ  गया 
मेरे यारो अब यह साथ का पल एक दास्ता में बदल रहा 
आ गया वो मोड़ जिसमे अलविदा कहना पढ़ रहा २२

©kanchana bisht #WForWriters
a41101901811bdeb1e7514a04becadb0

kanchana bisht

यह कॉलेज बहुत याद आएगा 
शायद अभी नही पर यहाँ से जाने के बाद बहुत रुलाएगा 

चेयरमन सर की की वो नशा मुक्ति अभीयान के चर्चे जिंदगि भर याद आएंगे 
चम्पा मैम का का वो हर situation में साथ और वो कोयले सी आवाज़ साथ अब नही सुन पाएंगे 
प्रमोद सर का वो कल्चर मीडिया समझाने का तरीका हर साल gram और acid fast stain के पीछे भागना 
शायद अब कभी नही हो पाएगा 
यह कॉलेज बहुत याद आएगा शायद अभी नही पर यहाँ से जाने के बाद बहुत रुलाएगा 
प्रभाकर सर से फ्रेशर्स पार्टी में 100 रु मागन और उनका 100 के बदले 200 दे जाना 
शायद अब कभी collect नही कर पाएंगे 
तिवारी सर की वो Glycolysis cycle 
एक हंसते से चहरे पर अचानक गुस्सा समा जाने 
शायद अब कभी नही देखे पाएंगे 
Chaniyal sir का वो बिंदास style जो हर moment में एक मैजिक का काम करता था 
अब न जाने कब नसीब हो पाएगा 
यह कॉलेज बहुत याद आएगा 
शायद अभी नही पर यहाँ से जाने के बाद बहुत रुलाएगा 
वो shivani mam की class minakshi mam का प्यार 
अब हम कहाँ देख पाएंगे 


वैसे तो HM department से हमारा कोई taloof नही 
पर Ashish sir का बिन बोले हर वक्त support कर जाना 
शायद यही तक रह जाएगा 
pawan sir की वो decent persnality exam hall में एक अलग ही rang भर देती थी 
अब exams का pressure hmesha उनकी याद दिलाएगा 


krishna sir की वो फीस के वक्त गुजती आवाज़ और हमारा सुन के भी अनसुना करना 
फिर उनके कई गुजरिसो के बाद हमारा फीस submitte करना 
शायद अब कभी नही हो पाएगा 
यह कॉलेज बहुत याद आएगा
 शायद अभी नही यहाँ से जाने के बाद बहुत रुलाएगा
 वो Resepnist mam के साथ हमारा friendzone हो जाना 
जींदगी में एक दोस्त की कमी महसुस कराएगा 
फिर वो अंकल की चाय जो कभी नसीब हुई ही नही 
पर वो चाय की महक अंकल की बहुत याद दिलाएगा 
ये collage बहुत याद आएगा 
शायद अभी नही यहाँ से जाने के बाद बहुत रुलाएगा
सोचते थे कब गुजरेंगे ये तीन साल 
 पर ना जाने क्यू आज दिल  कुछ और चाहता है 
वक्त को रोकने को जी चाहता है 
जिन बातो का दुख था आज उन बातो पर हंसी आती है 
ना जाने क्यू उन पलो की याद बहुत सताती है 
जैसे तैसे करके हमने निकाले थे अपने तीन साल 
अब देखो आज आखिर दिन सबसे अलबिदा लेने का वक्त आ गया

©kanchana bisht farewell

#WForWriters

farewell #WForWriters

a41101901811bdeb1e7514a04becadb0

kanchana bisht

 #Woman
a41101901811bdeb1e7514a04becadb0

kanchana bisht

ये देश जान है शान है पहचान है मेरी 
इस तिरंगे को कभी झुकने नही देंगें 
एक फौजी तो नही मैं पर इस देश 
के लिये जान कुर्बान है मेरी 
हर मिट्टी में नाम है मेरे देश का 
हर जुबां पर भारत माँ है 
मेरी किस्मत को भी नाज है मुझ पर 
क्यूंकि हिन्दूस्तान से मेरा वजूद है 
माना अभी वक़्त थोड़ा खराब है 
पर एक दिन फिर झूम उठेगा ये इंडिया 
फिर मुस्करायेगा ये इंडिया ...!!
           proud to be an Indian 🇮🇳
©bisht_kanchana

a41101901811bdeb1e7514a04becadb0

kanchana bisht

इस तिरंगे के आगे झुका हूँ मैं 
दिल में हिन्दुस्तान है मेरे 
धड़कन में भारत माँ है 
मैं फौजी हूँ साहब 
आज नहीं तो कल 
इस वतन के लिये कुर्बान हूँ !! 🇮🇳
©bisht_kanchana

a41101901811bdeb1e7514a04becadb0

kanchana bisht

लड़की है हम , कमजोर नही 
इज्जत करते है, नासमझ नहीं 
लड़कियाँ है तो जहाँ है 
हम नही तो आपका नाम कहाँ है..!!
@bisht _kanchana #Stars&Me
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile