काशी केदार देखा ना मक्का मदीना ही देखा उन आँखों ने कभी, पर उस माँ की हँसी में सालिम कायनात का तीरथ कर लिया। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "सालिम" "saalim" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है सम्पूर्ण, समस्त, समूचा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है perfect, safe, complete, entire. अब तक आप अपनी रचनाओं में सम्पूर्ण शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द सालिम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- हर तरफ़ बिखरी हुई हैं आईने की किर्चियाँ रेज़ा रेज़ा अक्स हैं सालिम कोई चेहरा नहीं