Nojoto: Largest Storytelling Platform
nazarbiswas3269
  • 804Stories
  • 0Followers
  • 0Love
    0Views

Nazar Biswas

  • Popular
  • Latest
  • Video
758deaab5dc68a1fa4efd9f74564f567

Nazar Biswas

बाहर से सब चका चौंध है, भीतर है उफ़ान बड़ा
हूँ अंदर से मिस्मार बड़ा मैं, अंदर है तूफ़ान खड़ा 

हँसता गाता मतवाला सा, हूँ मनमौजी बयार मैं 
चीख़ पुकार हर पुर्जा करे, बिखरने को तैयार मैं 

बूँद न एक बही नैनों से, न होंठों से मुस्कान डिगी
जलमग्न है मन का कोना, माथे पर न शिकन दिखी

कण कण ऐसा मौन मौन सब , मूरत मैं कोई जैसे
अंदर का है शोर भयावह, मैं दो दुनिया जीता जैसे

क्या समेटा दिल में कितना, है ज़ख़्म गहरा कितना
बाहर जितनी हरियाली है, अंदर है सहरा उतना ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1116 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ इस महीने दिल खोलकर लिखें। 😊

#अंदरकाशोर #मुख्यप्रतियोगिता #KKC1116 #YQDIDI #कोराकाग़ज़  #YourQuoteAndMine
Collaborating with कोरा काग़ज़

♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1116 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ इस महीने दिल खोलकर लिखें। 😊 #अंदरकाशोर #मुख्यप्रतियोगिता #KKC1116 #yqdidi #कोराकाग़ज़ #YourQuoteAndMine Collaborating with कोरा काग़ज़ #nazarbiswas

758deaab5dc68a1fa4efd9f74564f567

Nazar Biswas

ख़ामोश निगाहें कभी मेरी तू पढ़ना इत्मीनान से 
हर नफ़स में तू ही तू,  मुहब्बत निहाँ हर तार में

पहला आख़र नाम का तेरे, हिना में  सजाया है
कुबूल किया जहाँ में सारे, इक तुझसे छुपाया है

आँखों का खालीपन देखो, कमी तेरी झलकती है
तेरी परवाह करने वाली तेरे लिए तड़पती है

कहने को कुछ तुझसे मैने भी हर्फ़ हर्फ़ बटोरे हैं
पहले पढ़लो नज़र मेरी जो समंदर से भी गहरे हैं

ला-ज़वाल ख़्यालों को तेरी धड़कन से रफ़्तार मिले
दिल में मेरे बसने वाले जान ले सभी असरार मेरे ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1109 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1109 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #मुख्यप्रतियोगिता #ख़ामोशनिगाहें #KKC1109 #nazarbiswas

758deaab5dc68a1fa4efd9f74564f567

Nazar Biswas

उजले उजले तन से तेरे जीवन में उजियारा है
बहके बहके मन को मेरे नज़दीक तेरे आना है

ज़ुल्फ़ तेरी है आसमां, जाँ मुखड़ा तेरा चाँद है 
सारी सारी रतियाँ जगकर चंदा ही निहारा है

सामने तो रहते हो, रहो पास भी ज़रा ज़रा
हुस्न तेरा देख देखकर बेकस दिल रिंदाना है

कदम फ़िरे तेरे इर्द गिर्द, जग मेरा बस इतना सा
तुझमें ख़ुदको ढूँढूँ मैं बस, और कहाँ ठिकाना है

दम से तेरे साँस चले, हाथों में मेरी तेरा हाथ रहे
थककर तुझमें चूर हो जाऊँ बांह तेरा सिरहाना है ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1106 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1106 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #मुख्यप्रतियोगिता #nazarbiswas #बहकाबहकामन #KKC1106

758deaab5dc68a1fa4efd9f74564f567

Nazar Biswas

हर बशर में दिखता तू ही, अक्स तेरा आयना में
अक्स तेरा इन नदियों में, अक्स तेरा आसमान में

खिला खिला मेरा रंग है, नैनों ने देखे नए स्वप्न है 
तेरे आने की ख़बर से दिल डूबा शादमान में

हर धुन में तेरी धड़कन , हर हंसी में तेरे सुर हैं 
जिस शहर में तेरी खुशबू,मेरा घर है उस जहान में

तू तो है मेरा चंदा, दूर होकर के भी नज़दीक है 
तू संग संग चलता मेरे, बस खुश हूँ इस गुमान में

यक-निगाह मुझे तक ले , सिमट लूँ ज़रा ख़ुद में
मेरा ज़र्रा ज़र्रा तुझसे, तू मेरे नाम-ओ-निशान में ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1100 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1100 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #मुख्यप्रतियोगिता #तेराअक्स #KKC1100 #nazarbiswas

758deaab5dc68a1fa4efd9f74564f567

Nazar Biswas

दहलीज़ के पार की दुनिया मैं भी तकूँगी एक दिन
वादा है मेरा मुझसे दिल की सब करुँगी एक दिन

मेरा छत ये आसमां है, न ये पिंजरा न ये जंजीरे
मैं खुले गगन की चिड़िया पँख खोलूँगी एक दिन

कुछ धूप दो फुहार दो, खलिहानों सा प्यार दो
नए मौसम से जो मिलूँगी, फ़िर खिलूँगी एक दिन 

मर्तबान नहीं राहत, कल कल बहने की है चाहत
मैं ओस की बूँद, अपनी नदी से मिलूँगी एक दिन

न चाँद न सितारा, जो हक़ का बस वही गवारा 
हक़ से मिले तो दिल के घरौंदे में पनाह लूँगी एक दिन  ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1089 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1089 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #मुख्यप्रतियोगिता #nazarbiswas #दहलीज़केपार #KKC1089

758deaab5dc68a1fa4efd9f74564f567

Nazar Biswas

आँखों से ग़ज़ल कहती हो, होठों पे कँवल रखती हो
मौजूदगी से अपनी तुम मेरी ज़िन्दगी सहल करती हो ♥️ आइए लिखते हैं दो मिसरे प्यार के। 😊

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें। 💐

♥️ केवल 2 पंक्ति लिखनी हैं और वो भी प्यार की।

♥️ कृपया स्वरचित एवं मौलिक पंक्तियाँ ही लिखें।

♥️ आइए लिखते हैं दो मिसरे प्यार के। 😊 ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें। 💐 ♥️ केवल 2 पंक्ति लिखनी हैं और वो भी प्यार की। ♥️ कृपया स्वरचित एवं मौलिक पंक्तियाँ ही लिखें। #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #दोमिसरेप्यारके #कोराकाग़ज़_शायरी #KK_शायरी #nazarbiswas #KKS363

758deaab5dc68a1fa4efd9f74564f567

Nazar Biswas

तन्हा तन्हा सफ़र जारी है मेरा बिन तेरे
देख, वजूद पूरा ख़ाली है मेरा बिन तेरे

कि लड़खड़ाए बिना अब मैं चलती नहीं
बे-मंज़िल ही सारा जहाँ है मेरा बिन तेरे

मैने सुना नहीं ख़ुद को भी एक ज़माने से
जाने आवाज़ भी कहाँ निहा है बिन तेरे

मैं हसूँगी अब तुझसे मिलने के ही बाद
शिगाफ़-ए-दिल है मेरा आजकल बिन तेरे

हम भी त्योहारों से अभी जुदा जुदा रहेंगे
के शम-ए-मसर्रत ख़फ़ा ख़फ़ा है बिन तेरे याद करने के बहुत बहुत शुक्रिया  Vijaylaxmi Rajpoot दीदी,, Sushma sagar जी ❤️🙏🏻

♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1084 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

याद करने के बहुत बहुत शुक्रिया Vijaylaxmi Rajpoot दीदी,, Sushma sagar जी ❤️🙏🏻 ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1084 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #मुख्यप्रतियोगिता #तन्हातन्हासफ़र #KKC1084 #nazarbiswas

758deaab5dc68a1fa4efd9f74564f567

Nazar Biswas

तौहीन इश्क़ की सनम तुमने की बहुत है
वफ़ा नदारद रही, खिलवाड़ की बहुत है

तुम तो सुन न पाए मेरे ज़िंदा लफ़्ज़ों को ही 
वर्ना मेरी करवटों ने भी आहट की बहुत है

आई एक बरसात और उसने गले लगाया
तुम्हारे दिए हर अश्क को समेटा बहुत है

ख़ामोश आहों ने भी मेरी चीख पुकार करी
इंतेज़ार मे तुम्हारे हम हमदम तड़पे बहुत हैं

मेरी राहों में तुम्हें जाने क्यों मंज़िल न मिली
मेरे क़दमों ने तो तुम्हारी पहचान की बहुत है ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1060 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1060 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #मुख्यप्रतियोगिता #तौहीनइश्क़की #KKC1060 #nazarbiswas

758deaab5dc68a1fa4efd9f74564f567

Nazar Biswas

हुस्न मिला जो मुझको ऐसा, मैं क्यों न फ़िर इतराऊँगी
नज़रों से खेल शुरू किया जो, नज़रों से तीर चुभाऊँगी

अभी मेरे न ये ख़्वाब पालो, ठहरो, देखो मुझको जानो
अभी से न लो ये ठंडी आहें, अभी ज़रा और तड़पाऊँगी

चंदा भी रौशन है मुझसे, सूरज में है आतिश मुझसे 
भला बुरा जो चाहे कहलो, दिल तेरा निशाना बनाऊँगी

 मेरी कलाई बस कंगन माँगे, हाथों की क़ैद मंज़ूर नहीं 
मैं ख़ुशबू, बादल और बयार सी, हाथ कहाँ ही आऊँगी

मैं तन्हा दिल रौशन कर दूँ, मस्ताना हर अंदाज़ मेरा
ग़म दिल में हो चाहे कितना, हँसना तुम्हें सिखाऊँगी ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1038 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1038 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #मुख्यप्रतियोगिता #अंदाज़मस्ताना #KKC1038 #nazarbiswas

758deaab5dc68a1fa4efd9f74564f567

Nazar Biswas

महक रहीं फ़िज़ाएँ, ये भी मेरी हाँ में हाँ मिलाती है
मेरी रहबर बनकर ये, तेरी झलकियाँ  दिखाती हैं

ये प्यार व्यार मैं जानू न, बस जग सतरंगी लागे है
दर्पण भी मैं देख न पाऊँ, नैन ख़ुद से ही लजाती है

सुब्ह-ए-नौ ने  दी जो दस्तक , मैने गले  लगाया है
इस फ़ज़ा को नाम क्या दूँ, उर तो ख़्वाब बताती है

नौ लखा हार नहीं, उसकी बाहों से कंठ सजाऊँगी
उसके धड़कन के आगे, कोई धुन न मुझे सुहाती है

खिल जाएँगे तुझे देखकर ही, न देखे तो मुरझाएँगे
मेरे दिल में ओ बसने वाले, नज़र तुझको बुलाती है ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1036 #collabwithकोराकाग़ज़

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊

♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा।

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।

♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1036 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #मुख्यप्रतियोगिता #महकतीफ़िज़ाएँ #KKC1036 #nazarbiswas

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile