Nojoto: Largest Storytelling Platform

कवि तो लिखता है वह तो सिर्फ कविताएं लिखता है। यदि

कवि तो लिखता है
वह तो सिर्फ कविताएं लिखता है।

यदि मिले प्रेम तो 
उस प्रेम में कविताएं लिखता है
और ना मिले प्रेम तो
कविताओं में प्रेम लिखता है।

कवि तो लिखता है
यदि हो पूर्णिमा की रात 
ज़िन्दगी के अंधकार को लिखता है
और अमावस्या की काली रात में
दिन के उजयारे को लिखता हैं।

कवि तो लिखता है
सावन की बारिश में
भीगीं महोब्बत को लिखता हैं
तो आसाढ की गर्मी में
तपी बेचैनी को लिखता हैं।

©विरल M लाड़ (किरमन) #write #poemlover #poemwriter #writeinstagram 
@viralmlaad
#kirman
कवि तो लिखता है
वह तो सिर्फ कविताएं लिखता है।

यदि मिले प्रेम तो 
उस प्रेम में कविताएं लिखता है
और ना मिले प्रेम तो
कविताओं में प्रेम लिखता है।

कवि तो लिखता है
यदि हो पूर्णिमा की रात 
ज़िन्दगी के अंधकार को लिखता है
और अमावस्या की काली रात में
दिन के उजयारे को लिखता हैं।

कवि तो लिखता है
सावन की बारिश में
भीगीं महोब्बत को लिखता हैं
तो आसाढ की गर्मी में
तपी बेचैनी को लिखता हैं।

©विरल M लाड़ (किरमन) #write #poemlover #poemwriter #writeinstagram 
@viralmlaad
#kirman
viralmlaadkim3747

viral laad

New Creator