Nojoto: Largest Storytelling Platform
viralmlaadkim3747
  • 39Stories
  • 25Followers
  • 355Love
    91.7KViews

viral laad

  • Popular
  • Latest
  • Video
aa992c30048a1070821f9584e6f5d563

viral laad

नजदीकियाँ,
जब दुरियों मे भी
कहीं ज्यादा हो ना
तो समझ लेना महोब्बत सच्ची है।

~विरल M लाड़ 'किरमन'





.

©viral laad
aa992c30048a1070821f9584e6f5d563

viral laad

सवाल बस इतना है?
कि हम दोनों के बीच
बढ़ रही हैं दूरियाँ।
या फ़िर हम दोनों हो रहे हैं
एक दूसरे से दूर।

~विरल M लाड़ 'किरमन'









।

©viral laad #दूरीयां
aa992c30048a1070821f9584e6f5d563

viral laad

क्यों,
ब्याह दी जाती है बेटियां
उनके मन के विपरित
चंद रुपयों के साथ।

क्यों नही देखा जाता
बेटियों की खुशियों को
धकेल दिया जाता हैं उन्हें
अपने ही पिता के द्वारा,
खुशियों के लिए,दुःखो क के पास

क्या,
खुशियां सिर्फ़ होती हैं मात्र
बड़े महलों मे,राज घरानों मे।

©विरल M लाड़ 'किरमन'

©viral m laad (KIरMन)
aa992c30048a1070821f9584e6f5d563

viral laad

पिता,
बेटियों की ख़ुशियों की चाह में
उसकी शादी करता हैं।
पर वो नहीं करता उसकी शादी 
एक लड़के से

वो करता हैं उसकी शादी
सरकारी नोकरी, ऊँचे ओदे से
बड़ी तनख्वाह,

उसकी ख़ुशियों के लिए
छोड़ देता है,उसकी खुशी को
छोड़ दिया जाता हैं
उसके प्रेम को।

©viral m laad (KIरMन)

aa992c30048a1070821f9584e6f5d563

viral laad

मशीनों से
मकानों को तबाह करने के बाद
खुद के सहारे के लिए
मशीन चालक का
खोजना उसी मकान को

और एक प्रेमिका का,
अपने प्रेमी को छोड़ने के बाद
उसकी यादों को
संजोने के लिए
एक बार फिर खोजना
अपने उसी प्रेमी को।

कुछ समय बाद
एक सा अनुभव देता हैं।

©विरल M लाड़ "किरमन" #अनुभव 
©विरल M लाड़ (किरमन)

#अनुभव ©विरल M लाड़ (किरमन)

aa992c30048a1070821f9584e6f5d563

viral laad

#LOVE
#mahoobat
aa992c30048a1070821f9584e6f5d563

viral laad

बातें होती हैं
बहुत ताकतवर
तबाह कर देती हैं
कई रिश्तों को,
तबाही से पहले ही
सवार भी सकती हैं।

ज़िन्दगी की उलझनें 
बड़ा भी देती हैं
तो सहजता से
सुलझा भी सकती है।

बातें,
अपनो को पराया,
परायों को अपना 
बना सकती हैं

बातें झूटी होती हैं
उतनी ही सत्य हो सकती हैं।

तोड़ देती हैं
मन की उम्मीदों को
चाहतों को पूरा करने की
उम्मीद होती हैं बातें।

©विरल M लाड़ (किरमन) बातें झूटी होती हैं
उतनी ही सत्य हो सकती हैं।

बातें झूटी होती हैं उतनी ही सत्य हो सकती हैं।

aa992c30048a1070821f9584e6f5d563

viral laad

अनगिनत मछलिया
तैरती रहती हैं
समुद्र के जल में

और आकर्षित करती हैं
मछुआरों के मन को

स्वतंत्र अवस्था मे
भ्रमण करती मछलिया
कैद कर लेती हैं 
मछुआरों के धयान को।

और उसकी आँखों को
धोखा दे कर
चल पड़ती हैं, दूसरे ठिकाने की और।

तुम्हारी यादों का
मेरे हृदय रूपी समुद्र में तैरना
और मेरे हृदय को
विचलित करते रहना।

अपनी यादों के
प्रेम रूपी जाल में
मुझे क़ैद कर 
ख़ुद की ओर आकर्षित करना

फिर उस प्रेम जाल को तोड़
तुम्हरी यादों का चल पड़ना
अंनत आकाश की ओर।

मेरे हृदय को वीरान और विवश करता हैं।

©विरल M लाड़ (किरमन) #जिन्दगी
aa992c30048a1070821f9584e6f5d563

viral laad

#FriendshipDay #SpecialFriend
aa992c30048a1070821f9584e6f5d563

viral laad

गुजरे पलो से निकालकर
जब भी तुम्हें लिखना चाहा।
तो मानो ऐसा प्रतीत हुआ
जैसे कलम और कागच का मिलन
तुम्हें और मुझे मिला रहा हो।

विरल M लाड़ ◆ किरमन गुजरे पलो से निकलकर
जब भी तुम्हें लिखना चाहा।
तो मानो ऐसा प्रतीत हुआ
जैसे कलम और कागच का मिलन
तुम्हें और मुझे मिला रहा हो।

गुजरे पलो से निकलकर जब भी तुम्हें लिखना चाहा। तो मानो ऐसा प्रतीत हुआ जैसे कलम और कागच का मिलन तुम्हें और मुझे मिला रहा हो।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile