मन की आखों से देखों क्योंकि तन की आंखे तो केवल तुम्हे वो दिखाएंगी जो कुछ तुमको दिखा कर तुम्हें psychological तौर पर नियंत्रित किया जाता है,,, मन की आंखों से देख पाओगे जीवन की परिधि में समिटती,बदलती,,परिवर्तित होती सच्चाई को,,, जबकि तन की आंखे दिखाएंगी,, ललचाएंगी,, तुम्हें नष्वर संसार की मिथ्या रूपी,, आकर्षक परंतु बेकार वस्तु,, सुंदर परंतु खराब वस्तु,, चमदर परंतु अंधकार की ओर ले जाने वाली वस्तु,,, मन की आंखो से देखो पृथ्वी ही स्वर्ग है जिस पर हम जैसे जीवों को रहने का शोभाग्य मिला,, जबकि तन की आंखें तो तुम्हें दिखाएंगी ,, तुम्हारी जननी जन्मभूमि पृथ्वी धरती मां की खूनी साइंस को ही सर्वोपरी,, सुखकारी ही,,,.. rkysky frnds4ever #मन की #आंखों से देखो क्यूंकि,,,, तन की आंखे तो केवल तुम्हे वो दिखाएंगी जो कुछ तुमको दिखा कर तुम्हें #psychological तौर पर #नियंत्रित किया जाता है,,, मन की आंखों से देख पाओगे #जीवन की परिधि में समिटती,बदलती,,परिवर्तित होती #सच्चाई को,,,