Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज सभी लोग अपने इश्क़ के किस्से सुना रहे है तुम क

आज सभी लोग अपने इश्क़ के किस्से सुना रहे है 
तुम कहो तो मैं भी बतला दू क्या 
बताऊं कि कैसे तुमसे मेरी नजर मिली थी 
एक क्षण को तो सांसें भी थम सी गयी थी
अब तुमसे पूछे बिना कुछ कहूं ऐसी मेरी हिमाकत नहीं 
और तुम्हीं बता दो क्या मुझे किस्सा सुनाने की भी इजाजत नहीं

तुमसे इजाज़त लेना बनता भी है 
इस किस्से का असल किरदार तू ही तो है 
तेरी नज़रें भी कुछ घूर रही थी 
उस भीड़ में सिर्फ मुझको ही तो ढूंढ़ रही थी
अब फिर से ये किस्से घटे ऐसा मेरे साथ होता नहीं 
और लोग मेरे बारे में क्या ही कहें इससे मुझे फर्क पड़ता नहीं 

आखिर लोगों की बात का मुझ पर फर्क पड़ें क्यूं 
जो खुद नहीं सही उनकी परवाह मैं करूं क्यूं 
जो खुद कुछ कर नहीं सकते वो दे रहे मुझे ज्ञान क्यूं 
फिर मैं सुनता खुशी से हर एक बात , पर उसपे अमल करूं क्यूं 
बस अब तो दिल में इक बात सी रहती है
उस खुदा से ही तो शिकायत सी रहती है 
जो नजर तूने मुझको दी किसी और को दी क्यूं नहीं 
और है जो खूबसूरत तो किसी और को वो लगता क्यूं नहीं 


                                      - ऋषि देव नजर #yadein #friend #love #poem #poetary #yaad #ik_teri_yaad
आज सभी लोग अपने इश्क़ के किस्से सुना रहे है 
तुम कहो तो मैं भी बतला दू क्या 
बताऊं कि कैसे तुमसे मेरी नजर मिली थी 
एक क्षण को तो सांसें भी थम सी गयी थी
अब तुमसे पूछे बिना कुछ कहूं ऐसी मेरी हिमाकत नहीं 
और तुम्हीं बता दो क्या मुझे किस्सा सुनाने की भी इजाजत नहीं

तुमसे इजाज़त लेना बनता भी है 
इस किस्से का असल किरदार तू ही तो है 
तेरी नज़रें भी कुछ घूर रही थी 
उस भीड़ में सिर्फ मुझको ही तो ढूंढ़ रही थी
अब फिर से ये किस्से घटे ऐसा मेरे साथ होता नहीं 
और लोग मेरे बारे में क्या ही कहें इससे मुझे फर्क पड़ता नहीं 

आखिर लोगों की बात का मुझ पर फर्क पड़ें क्यूं 
जो खुद नहीं सही उनकी परवाह मैं करूं क्यूं 
जो खुद कुछ कर नहीं सकते वो दे रहे मुझे ज्ञान क्यूं 
फिर मैं सुनता खुशी से हर एक बात , पर उसपे अमल करूं क्यूं 
बस अब तो दिल में इक बात सी रहती है
उस खुदा से ही तो शिकायत सी रहती है 
जो नजर तूने मुझको दी किसी और को दी क्यूं नहीं 
और है जो खूबसूरत तो किसी और को वो लगता क्यूं नहीं 


                                      - ऋषि देव नजर #yadein #friend #love #poem #poetary #yaad #ik_teri_yaad
rishidevyaduvans6568

Rishi

New Creator