Nojoto: Largest Storytelling Platform
rishidevyaduvans6568
  • 39Stories
  • 148Followers
  • 225Love
    14Views

Rishi

  • Popular
  • Latest
  • Video
e4fa5698a2f4919eab54f068cb983cb2

Rishi

#rip #love #dard
e4fa5698a2f4919eab54f068cb983cb2

Rishi

और क्या ही बधाईयां दे किसी को नए साल की 
कैलेंडर बदलने से उस खूंटी पे वजन कम तो ना हुआ । happy new year all 
#newyear #love

happy new year all #newyear #Love

e4fa5698a2f4919eab54f068cb983cb2

Rishi

रातों में उठ - उठ कर उसको याद मेरी ही तो अाई होगी 
गया था जिस रस्ते से नजरें अभी तक वहीं गड़ाई होगी 
और लौटने को तो लौट सकता हूं मैं वहां इसी लम्हें में 
पर अब उस शहर की हर एक पसंदीदा चीज पराई होगी । । इंतजार में होगी 
#love#lovelife #life

इंतजार में होगी #Love#lovelife #Life

e4fa5698a2f4919eab54f068cb983cb2

Rishi

 #justice #kanun #rape
e4fa5698a2f4919eab54f068cb983cb2

Rishi

 #rape#justice#justice_a_shame#life#jindgi#shame
e4fa5698a2f4919eab54f068cb983cb2

Rishi

 #rape#justice#life#jindgi#hastag
e4fa5698a2f4919eab54f068cb983cb2

Rishi

 आखिर क्यों ऐसा है

आखिर क्यों ऐसा है #nojotophoto

e4fa5698a2f4919eab54f068cb983cb2

Rishi

क्या कान अब भी तुम्हारे बंद है 
क्या वो चीख तुमने सुनी नहीं
मुझतक तो वो आ रही थी 
दर्द में वो रो रही थी
क्या सच में तुमने सुना नहीं 
या कान अब भी तुम्हारे बंद है 
सुनो वो रोने की सिसकियां 
कितनी की उसने विनतियां
फिर भी वो वहसी चढ़े रहे 
अपनी हैवानियत पे अड़े रहे 
जांघे उसकी सूर्ख हो गई 
वो बेचारी बेहोश गई 
फिर भी उनकी हैवानियत रुकी नहीं 
उनको अपनी बहिन बेटी भी दिखी नहीं 
आखिर सब कुछ ख़ामोश हो गया 
जिस्म उसका स्याह हो गया 
उस खामोशी में भी वो चीखी थी 
क्या वो चीख तुमने सुनी नहीं 
या कान अब तक तुम्हारे बंद है 
पर तुम तो इन सबके आदी हो गए हो 
क्या सच में तुम तमाशाई हो गए हो 
क्या दिखता नहीं तुमको 
जिस्मो से कपड़े उतरते हुए 
या खुद भी ऐसी मंशा है 
जो अबतलक तुम मौन हो 
इस मौन रहते हुए भी तुमने कुछ सुना नहीं 
या कान अब तक तुम्हारे बंद है 
क्या याद है तुमको निर्भया 
या उन्नाव में क्या हुआ 
और मजहब को भी बीच में ला दिया 
आसिफा को भी शिकार कर  लिया 
ना जाने कितनो के साथ ऐसा हुआ है 
प्रियंका और रोजा का नाम ही तो जुड़ा है 
क्यूं अब तेरा लहू खौलता नहीं 
या सूख गई तेरी सारी धमनियां 
क्या सुनी तुमने उन धब्बों की सिसकियां
या कान अब भी तुम्हारे बंद है
दुनिया की यही तो रीत होती है 
चंद लोगों की वजह से ही तो बदनामी होती है 
और अब तो मर्द जात से भी घिन हो गई है 
खुद से भी नफरत सी हो गई है 
और हो सके तो ये नारीजाति माफ करदे 
हम गुनेहगार है तेरे बदले में चाहे प्राण हरले मेरे । #rape#victim#priyanka
e4fa5698a2f4919eab54f068cb983cb2

Rishi

e4fa5698a2f4919eab54f068cb983cb2

Rishi

 #mobile#phone#smartphone#break#ladayi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile