Nojoto: Largest Storytelling Platform

चुप्पी मन को चुभती है बदरा गरज कर शांति की बूंदे

चुप्पी मन को चुभती है  बदरा 
गरज कर शांति की बूंदे बरसा 
तरस गए हैं श्रवण को तेरा ये गर्जन
 पिपासा को बदरा कुछ तो बुझा ।।

तू गरजे तो बिजुरी कौंधे
मन की बिजुरी आंखें मूंदे
हो शांत मन का अंधेरा
बरसे तन पर तरसी बूंदें ।।

तेरी गर्जन शांत कर दे वो रूदन
जीवों का वो करुण क्रंदन
निरीह प्राणियों पर तरस तो खा
आज बरसों की प्यास बुझा ।।

©NC
  #cloud #life  कविताएं कविता कोश
ncrimjhim8433

NC

New Creator
streak icon56

#cloud life कविताएं कविता कोश

153 Views