Nojoto: Largest Storytelling Platform

इश्क़ में तेरे चलो सालों की मोहब्बत को इस रोज मनाते

इश्क़ में तेरे चलो सालों की मोहब्बत को
इस रोज मनाते है
अब इश्क है तुझसे
तो कह कर दिखाते है...!!

फ़ासले, फ़साद न जाने
कितने एहसास
तेरे मेरे सफर का 
वो अनचाहा, अनकहा जज़्बात
आज उसे मिटाते है
चलो इश्क है तो जताते है..!!

लेकर वादे, खाकर कसमें
एक नये सफर का आगाज करते है
चलो आज से 
इश्क में तेरे खुद को फ़ना करते है..!!
:-बबलू_रामटेके..✍️

©Bablu Ramteke #Valentine #Love #miss #Broken #इश्क_में_तेरे #girl #boys #nojotostory #no  
#dilkibaat
इश्क़ में तेरे चलो सालों की मोहब्बत को
इस रोज मनाते है
अब इश्क है तुझसे
तो कह कर दिखाते है...!!

फ़ासले, फ़साद न जाने
कितने एहसास
तेरे मेरे सफर का 
वो अनचाहा, अनकहा जज़्बात
आज उसे मिटाते है
चलो इश्क है तो जताते है..!!

लेकर वादे, खाकर कसमें
एक नये सफर का आगाज करते है
चलो आज से 
इश्क में तेरे खुद को फ़ना करते है..!!
:-बबलू_रामटेके..✍️

©Bablu Ramteke #Valentine #Love #miss #Broken #इश्क_में_तेरे #girl #boys #nojotostory #no  
#dilkibaat