आंख लगते ही तुम्हे देखा.. लगा जैसे तप्ति दुपहरी में कोई ओस की बूंद हो.. जब लगा छूने तो तुम उन चमचमाती किरणों में विलीन हो.. सोचा तुम्हारी उन वाष्प किरणों से खुद को सरोबोर कर लूं.. की तबतक हवा का झोंका तुम्हें अपने आगोश में ले चुका था.. और मैं भी अपनी नींद से जाग चुका था... #अमित_अमन #Time #sleep #Night #Dream