Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser7617769282
  • 58Stories
  • 116Followers
  • 252Love
    6Views

अमित अमन

जिंदगी एक संघर्ष

  • Popular
  • Latest
  • Video
21f3115f42dff81dd9e1c3c22e547aed

अमित अमन

जिंदगी की डांट खा के हम यूँ सुधरे....,
की माँ-बाप, जमाने की डांट भी कम पड़ गई....,
पता नही गलती कहाँ थी...,
ये खोजने में जिंदगी चली गई...!
#अमित_अमन #rain #Jindagi #Life
21f3115f42dff81dd9e1c3c22e547aed

अमित अमन

आंख लगते ही तुम्हे देखा..
लगा जैसे तप्ति दुपहरी में कोई ओस की बूंद हो..
जब लगा छूने तो तुम उन चमचमाती किरणों में विलीन हो..
सोचा तुम्हारी उन वाष्प किरणों से खुद को सरोबोर कर लूं..
की तबतक हवा का झोंका तुम्हें अपने आगोश में ले चुका था..
और मैं भी अपनी नींद से जाग चुका था...
#अमित_अमन #Time #sleep #Night #Dream
21f3115f42dff81dd9e1c3c22e547aed

अमित अमन

चलो मेरे साथ की फना हो जायें...!!!
जन्नत नसीब हो ना हो साथ तो हो जायें..! #Love
21f3115f42dff81dd9e1c3c22e547aed

अमित अमन

वक्त के साथ लोग बदलते रहते हैं दस्तूर है ये...!!!
मयखाने तो वहीं रहते है बस तलबगार बदलते रहते हैं..!! #Wine #Love #Dhokha #cheat
21f3115f42dff81dd9e1c3c22e547aed

अमित अमन

प्यार का एहसास क्या बतायें यारों
छलका कर अपने मतलबी हुस्न का प्याला
मुझे बर्बाद कर गई
उसे क्या एहसास था कि वो खुद को गिरा गई..!! #Love
21f3115f42dff81dd9e1c3c22e547aed

अमित अमन

बदनसीबों के नसीब में खुशियां कहाँ नसीब होती है...
जब तक ना हो संगदिल का साथ..
किसी की जिंदगी रंगीन कहाँ होती है..
हम तो अकेले ही चल पड़े हैं इन रास्तों पर..
अब देखते हैं कि नसीब कहाँ मिलती है।
Amit Aman
21f3115f42dff81dd9e1c3c22e547aed

अमित अमन

कमाल का हौंसला दिया 
रब ने हम इन्सानों को,
वाकिफ हम अगले पल से भी नहीं 
और वादें कर लेते है जन्मों के !!
21f3115f42dff81dd9e1c3c22e547aed

अमित अमन

गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया
जीवन की हर मुश्किल और उलझन को आसान बना दिया
गुरु की कृपा ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
21f3115f42dff81dd9e1c3c22e547aed

अमित अमन

वो लाखों में एक है, फिर भी मदहोश हैं...
हम तो जीते हैं बस उन्हें देखते हुए...
पर उनकी मदहोशी का आलम तो देखिए उन्हें हमारी कोई इल्म ही नही...!!
21f3115f42dff81dd9e1c3c22e547aed

अमित अमन

सारा करिश्मा मोहब्बत का है,
वरना कौन पत्थर की दीवारों को ताजमहल कहता है..!!!!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile