#सुनिएगा परेशानियों को कुछ तो अब कम कर दो ना कुछ टूट गए सपने कुछ बिछड़ गए अपने हे प्रभु अब तो रहम कर दो ना कुछ पड़े हैं मझधार में तो कुछ सांसो के लिए तड़प रहे हैं कुछ भूखे हैं बेचारे तो कुछ अपनों के लिए भटक रहे हैं, सबकी निगाहें हैं तुम पर अब तो करुणा कर दो ना हे प्रभु इस दुख के भंवर से सब को पार कर दो ना जो हुई गलतियां उनके लिए क्षमा प्रार्थी हैं प्रकृति के हम बहुत बड़े अपराधी है, कैसी बीमारी है कर दी इंसानों में ही दूरी है सबकी आंखों में हैं आंसू , कितनी बेबसी और कितनी मजबूरी है, लड़ रहे सब जिंदगी की जंग कहीं से तो संजीवनी ला दो ना मूर्छित पड़ा संसार सारा आस मैं तेरी खड़े हैं जीवन रक्षक बन जाओ, हे प्रभु फिर से खुशियां ला दो ना!!! #स्नेहा #सुनिएगा #covid19 #mask