Nojoto: Largest Storytelling Platform
snehachaturvedi2603
  • 32Stories
  • 370Followers
  • 691Love
    15.0KViews

@snehadixit

  • Popular
  • Latest
  • Video
c3bfe8d069079241305b34dde0864128

@snehadixit

राहें आसान नहीं है उनकी जो पथिक सवेरा लाता है
जो पद चिन्हों पर चलता नही, खुद अपने निशान बनाता है 
तू धार है तलवारों की,तू राह है पतवारों की,
 ये आसमान तुझसे कह रहा है
 तू सागर से भी गहरा है
बंधे पैर पुरानी बेड़ियों में तो चुनना एक को होता है 
कुछ तो काट देते हैं पैरो को ही 
क्योंकि परिवर्तन कठिन बहुत होता है

©@snehadixit
c3bfe8d069079241305b34dde0864128

@snehadixit

क्यों ?
थक गए हो क्या?
सर पर बोझ और मन के खालीपन से भर गए हो क्या?
तुम में तो था ,आसमां को छूने का हौसला
 पैरो के छालो
 को देखकर डर गए हो क्या?
कमरे का वह कोना जब कागज पर लिखकर 
चिपकाया था अपना सपना
अपने सपने के पीछे तुमने 
तो रातों से  भी रारे ठानी
किस्सा नही बनना है तुम्हें
तुमको तो है, अपनी कहानी बनानी
 देख विपरीत परिणामों को
 तुम रुक गए हो क्या?
बस अब मंजिल थोड़ी सी करीब है 
तुम थक गए हो क्या?
तुम्हारे आंखों के नीचे आते काले घेरे 
तुम्हारी मेहनत के किस्से सुनाते हैं
तुम्हारा यूं चुप रहना तुम्हारे अंदर के 
 मचे उस शोर का आभास कराते हैं
सुनो और उठो 
यह थक कर बैठने का समय नहीं
तुम्हें एक और छलांग लगाना है
जो रह गया किस्सा अधूरा 
उसे पूरी कहानी बनाना है
खुद पर कर विश्वास तुम्हें 
इस आसमा को मुट्ठी में भर लाना है ---
sneham

©@snehadixit #Life_experience #dreamgoal 
#studymotivation
c3bfe8d069079241305b34dde0864128

@snehadixit

#सुनिएगा 

परेशानियों को कुछ तो अब कम कर दो ना
कुछ टूट गए सपने 
कुछ बिछड़ गए अपने
 हे प्रभु अब तो रहम कर दो ना

कुछ पड़े हैं मझधार में तो कुछ सांसो के लिए तड़प रहे हैं
 कुछ भूखे हैं बेचारे तो कुछ अपनों के लिए भटक रहे हैं,
सबकी निगाहें हैं तुम पर अब तो करुणा कर दो ना 
हे प्रभु इस दुख के भंवर से सब को पार कर दो ना

जो हुई गलतियां उनके लिए क्षमा प्रार्थी हैं
प्रकृति के हम बहुत बड़े अपराधी है,
कैसी बीमारी है कर दी इंसानों में ही दूरी है
सबकी आंखों में हैं आंसू ,
कितनी बेबसी और कितनी मजबूरी है,
लड़ रहे सब जिंदगी की जंग कहीं से तो संजीवनी ला दो ना
मूर्छित पड़ा संसार सारा आस मैं तेरी खड़े हैं 
जीवन रक्षक बन जाओ, हे प्रभु फिर से खुशियां ला दो ना!!!

#स्नेहा #सुनिएगा 
#covid19
#mask
c3bfe8d069079241305b34dde0864128

@snehadixit

#सुनिएगा

असंभव तो नहीं अपने प्रेम को पाना
क्या यह काफी नहीं मेरा तुम्हारे प्रेम में खो जाना?
दूर हैं हम यह बस नजरों की मजबूरियां हैं
दिल से देखा तुमने क्या लगती तुम को जरा सी भी दूरियां है?
क्या तुम समझ पा रहे हो प्रेम को?
यह अनकहे एहसासों को
या तुम्हें देखते ही मेरे चेहरे पर आती रौनको को
अगर हां....
तुम समझ पा रहे हो इन जज्बातों को
तो क्या तुम सम्मान कर पाओगे?
स्माइली की इमोजी ना भेज कर
मेरे चेहरे पर मुस्कान ला पाओगे
क्या तुम मुझसे बेइंतहा प्रेम कर पाओगे?
क्या सिर्फ तुम मुझे अपने दिल में रख पाओगे
नामुमकिन तो कुछ भी नहीं लेकिन फिर भी पूछती हूं...
प्रेम तो सभी करते हैं 
लेकिन क्या तुम निभा पाओगे?
#स्नेहा #सुनिएगा
c3bfe8d069079241305b34dde0864128

@snehadixit

#सुनिएगा 

सवालों के द्वंद में जवाब ही उलझ गए
लोग हारते होंगे गैरों से मेरे तो अपने ही बदल गए ,
आज की दुनिया में बस दिखावे का तमाशा है
अंदर से कुछ और है इंसान की उसकी बाहर की अलग ही भाषा है,
कीमत नहीं अब इंसानों की अब स्वार्थ की गंगा बहती है
पहले तो लोग बोलते थे प्रेम से 
अब तो बस काम की बातें होती हैं,
पैसों की पहचान यहां इंसान की कीमत नहीं रही
ए खुदा
तू ही देख तेरे इंसानों में जरा सी भी इंसानियत नहीं रही!!!
#स्नेहा #सुनिएगा
c3bfe8d069079241305b34dde0864128

@snehadixit

#सुनिएगा

मेरी प्रेम की भाषा मे तुम अटक जाओगे
मैं तुमसे करती हूं अनंत प्रेम
तुम शून्य में ही सिमट जाओगे 
मेरे प्रेम का क्या तुम मोल लगाओगे?
मैं तुम्हारे प्रेम में
पत्थर बन सकती हूं
नदिया बन बह सकती हूं
लेकिन तुम...
अगर आया जरा सा झोंका भी
तुम तो आसमान में पंछियों की तरह उड़ जाओगे 
मेरे प्रेम का तुम मोल नहीं लगा पाओगे,
मेरे प्रेम की अलग ही परिभाषा है
जहां महत्त्व सिर्फ सच्चे एहसासों का
और अर्थहीन सब भाषा है  
तुम्हारे नाम का हर हर्फ भी मुझे लगता प्यारा है
मेरा प्रेम सिर्फ तुम्हारा है......
#स्नेहा #सुनिएगा
c3bfe8d069079241305b34dde0864128

@snehadixit

#सुनिएगा

असंख्य तारों सा प्रेम मेरा 
तुम संख्या की बातें करते हो
मैं करती हूं बिन शर्तों के प्रेम तुमसे
तुम हर बात पर शर्त रखते हो!
कितना लुटाना है प्रेम मुझ पर?
कितना सुकून चाहिए? और
 कितना समझना है तुम्हें? और
कितना प्रेम मुझको चाहिए?
गणित विषय में तुम कुछ ज्यादा समझदार लगते हो
हिसाब किताब व्यापार में किया जाता है ,
तुम तो प्रेम  मे हिसाब रखते हो!
मुझे नहीं आता प्रेम में हिसाब लगाने
मुझे नहीं आता प्रेम में मोल लगाने
मुझे नहीं आती प्रेम में गिनतियां जोड़ और घटाने........
मैं तुम्हें बिन शर्तों के प्रेम करती हूं,
तुम प्रेम में लगाते हो दिमाग
मैं तो दिमाग मे भी दिल रखती हूं....
मैं तुम्हें इन तारों साअसंख्य प्रेम  करती हूं!!!!!!!
#स्नेहा #बिन शर्तों के प्रेम

#बिन शर्तों के प्रेम #सुनिएगा #स्नेहा

c3bfe8d069079241305b34dde0864128

@snehadixit

#romance
c3bfe8d069079241305b34dde0864128

@snehadixit

#सुनियेगा 


एक तेरा नाम लेते ही मेरे चेहरे पे मुस्कान आ जाती है ,
सच बताऊ, मै  कितनी भी मुश्किल मे क्यों न हु तुझे सोचते ही मेरी जान में जान आ जाती है....
#$neha #love#jaan#pyar#tum
c3bfe8d069079241305b34dde0864128

@snehadixit

पता नही किस की दुआओं का असर था ,जो संभल गये 
वर्ना आज बिखरना तो निश्चित था....
                      
                         sneha

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile