Nojoto: Largest Storytelling Platform

तीरगी को सहर ,और अम्बर को धरा कह दूं, दिल की

 तीरगी को  सहर  ,और  अम्बर  को धरा कह दूं,
दिल की ज़मीं को ,मोहब्बत का आसमां कह दूं,

हर दर्द सह लूँ दिल का,  तुम्हारी ख़ुशी के लिए,
तेरी ख़्वाहिशों की दुनिया को वादे- वफ़ा कह दूं

©poonam atrey
  #तीरगी
#मोहब्बत