Find the Best तीरगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतीरगी का अर्थ in english, तीरगी means in hindi, तीरगी का हिंदी अर्थ, तीरगी का अर्थ, तीरगी शायरी,
poonam atrey
तीरगी को सहर ,और अम्बर को धरा कह दूं, दिल की ज़मीं को ,मोहब्बत का आसमां कह दूं, हर दर्द सह लूँ दिल का, तुम्हारी ख़ुशी के लिए, तेरी ख़्वाहिशों की दुनिया को वादे- वफ़ा कह दूं ©poonam atrey #तीरगी #मोहब्बत
Rahul Sharma
इक तीरगी तेरी ज़ुल्फ की और चेहरा आफताब सा कोहिनूर से ये चश़्म हैं तुम्हे दिन कहूँ याँ के शब कहूँ #तीरगी #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan #shayari #yqchallenge #writer #teergi
#तीरगी #yqbaba #yqdidi #yqbhaijan shayari #yqchallenge #writer #Teergi
read morePoonam Ritu Sen
तीरगी में मौजूद खामोशी मुझे बेचैन किये जा रही है कैसे संभालू खुद को ये जान भी आवारा हुये जा रही है #yqdidi #yqbhaijan #तीरगी #खामोशी #बेचैन #आवारा
Poonam Ritu Sen
करवटों की ये पहेलियाँ मन कुछ बेचैन तीरगी में मौजूद खामोशियाँ अश्कों से भरे नैन #yqdidi #yqbhaijan #तीरगी #अश्क #पहेली #नैन #करवट
ताजदार
लाख ताबनाक सही तुम्हारा चेहरा जन्नत की तरह पर इसको देख अब दोज़ख़ की तीरगी नज़र आती हैं 48/365 ताबनाक - उज्जवल जन्नत - स्वर्ग दोज़ख़ - नर्क तीरगी - अंधेरा #ताबनाक #तीरगी #दोज़ख़ #bestyqhindiquotes #yqdidi #365days365quotes #writingresolution #aprichit
48/365 ताबनाक - उज्जवल जन्नत - स्वर्ग दोज़ख़ - नर्क तीरगी - अंधेरा #ताबनाक #तीरगी #दोज़ख़ #bestyqhindiquotes #yqdidi #365days365quotes #writingresolution #aprichit
read moreJuhi Grover
कतरा-कतरा जल रहे, आग ये आखिर कैसी है? बुझाये न बुझे पानी से, पानी की तलाश कैसी है? ज़िन्दगी के हर पल में, ग़म की तीरगी कैसी है? क़ालिख हो सूरज से भी, फिर भी ये आस कैसी है? खो भी जाये आसमान में, छाई काली घटा ये कैसी है? मेरे न थे, तेरे ही ज़ख्मों से, मेरी ये अब प्यास कैसी है? तेरे सीने की जलन मुझ में, अश्कों की बरसात कैसी है? सागर जो बह गया दिल से, दिल में अब ख़राश कैसी है? तेरी उदासी ज़ाहिर होने से, मेरी ये उदासी अब कैसी है? इलाज न हो मुझ हक़ीम से, वैद्य की अब तलाश वैसी है। #आग #क़ालिख #तीरगी #ख़राश #हक़ीम #पानीतलाश #yqdidi #yqhindi
Juhi Grover
पसन्द आए या न आए, कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहे किसी को भी यहाँ, कोई तर्क नहीं मिलता। खामियाँ खुद की हमें जाननी तो ज़रूर हैं लेकिन, किसी के बताने न बताने से, कोई हर्ज़ नहीं दिखता। साजिशें तुम कर लो चाहे जितनी या न भी करो, दीवानगी इतनी है कि कोई बेड़ा गर्क नहीं करता। कर जाए कोई अग़र तारीफ़ या फिर तनक़ीद, हमें तब भी जताने के लिए कोई हर्फ़ नहीं मिलता। जिम्मेदारियां बहुत है ज़िन्दगी में हमारी लेकिन, हमारी कहानियों में जन्नत का ज़िक्र नहीं मिलता। ज़िक्र उन दिक्कतों का करना भी आखिर आसान कहाँ, जब खुदा की लिखाई में कहीं कोई अर्क नहीं मिलता। क्यों फिर लम्हा दर लम्हा खुद को यूँ जलाते ही जाएँ, तीरगी में भी ज़िन्दगी का कभी कोई अर्थ नहीं मिलता। #खामियाँ #साजिशें #तीरगी #जन्नत #तनक़ीद #ज़िम्मेदारियां #yqhindi #bestyqhindiquotes
Vijay Tyagi
ये काम उसका है तो फ़िर उसका है तीरगी-ए-मुकद्दर में कसूर किसका है पाया चारपाई का गर्दिश में मिरि बड़े ही सलीके से बे-आवाज़ खिसका है ज़िन्दगी में कभी कभी आपका वक़्त खराब होते ही भरोसे का पाया दग़ा दे जाता है, क्या कर सकते हैं दुनिया है साहिब... "तीर,तुक्का,रफ़ुगिरी और तुरपाई में ही रहे ज़िन्दगी हम तेरे कर्ज़ की भरपाई में ही रहे यूँ तो फैलाया ख़ुद को दुनिया मे बहुत सामने बुज़ुर्गों के सिमटे चारपाई में ही रहे.."
ज़िन्दगी में कभी कभी आपका वक़्त खराब होते ही भरोसे का पाया दग़ा दे जाता है, क्या कर सकते हैं दुनिया है साहिब... "तीर,तुक्का,रफ़ुगिरी और तुरपाई में ही रहे ज़िन्दगी हम तेरे कर्ज़ की भरपाई में ही रहे यूँ तो फैलाया ख़ुद को दुनिया मे बहुत सामने बुज़ुर्गों के सिमटे चारपाई में ही रहे.."
read morekrishna Sharma
#ग़ज़ल इस तरह ख़ुदकुशी की है मैंने रात दिन शायरी की है मैंने ... इश्क़ तो कर नहीं सका कभी भी इश्क़ की बंदगी की है मैंने ... हिज्र में कुछ नहीं किया लेकिन बातें तेरी कही की है मैंने ... हो के नाकाम इश्क़ में तेरे खूब आवारगी की है मैंने ... ठीक है मैं क़बूल करता हूँ दूसरा प्यार भी की है मैंने ... बाँट के ख़ुद को दो किनारों में ख़ुद को ही इक नदी की है मैंने ... जब से जाना है रौशनी का सच कमरे में तीरगी की है मैंने ... दिल को बहलाने के लिए अपने कुछ कभी कुछ कभी की है मैंने ... इश्क़ हो तुम सो इश्क़ है तुम से दोस्तों से बस दोस्ती की है मैंने ... नज़्म-ओ-ग़ज़लों के नाम पर "कृष्ण" ज़िक्र बस आपकी की है मैंने ... ©krishna Sharma #alone #darkness #तीरगी #KRISHNASHARMA Jay Karthik Jaimin Roy kriss.writes ashish shukla Tanha Safar
#alone #darkness #तीरगी #KRISHNASHARMA Jay Karthik Jaimin Roy kriss.writes ashish shukla Tanha Safar
read moreप्रभा देवी आभा 🖋️
बड़ी तीरगी है जीवन में मेरे बस थोड़ी सी रोशनी ला दो ना बड़े दिन हो गए मुस्कुराई नहीं मै जाकर कही से खुशी ला दो ना झूलस गई हूँ इस तन्हाई के तम में जाकर कहीं से ताजगी ला दो ना गुम है कहीं वो सितारा दिवस का रातों का ही सही चांँदनी ला दो ना बिरहा गीत में डूबी रहती है अधरे प्रीतम प्रीत की रागनी ला दो ना ©®प्रभा देवी आभा🖋️ 22.08.2020 #तीरगी #lovebreakers #love #prabha_ki_kavitayen #ShiningInDark
#तीरगी #lovebreakers love #prabha_ki_kavitayen #ShiningInDark
read more