धर्म सर्वोपरि है कुछ सीख लेलो, दूसरे धर्म के मान ने वालों से भी। समुदाय, पंथ और जातिवाद को पीछे छोड़कर, यही सही वक्त है धर्म को पहले चुन ने का। धर्म के लिए बाकी सब कुछ ताक पर रख के, अपने अंतर्मन की पुकार सुन ने का। मानता हूं की जरूरी है स्वाथ्य,रोजगार, मकान एवं शिक्षा। लेकिन क्या बचा इनमे से अफगानिस्तान मे, ज़रा इसकी भी तो करो तुम समीक्षा। धर्म का आपने परित्याग कर के यदि, लुभावने वादे करने वाले नेता को चुन लिया। तो फिर पछताओगे जीवनभर और, करते रहोगे एक और सही मौके की प्रतीक्षा। आज हिंदुस्तान है तो गैर मुल्क से वापस, अपने वतन को लौट आते हो तुम। कल अगर ये भी ना रहा प्यारे, तो तुम दर दर जाकर मांग रहे होगे अपने प्राणों की भिक्षा। ©Mr.KuldeepSinghPawar 🙏🏻 हिंदी, हिंदू, हिंदुत्व 🙏🏻 🙏🏻 जय श्री राम 🙏🏻 #hindihinduhindutva #hindi #hindu #hindutva #sanatandharma #sanatan #sanatani #trendingreels #viralreels #trending