Nojoto: Largest Storytelling Platform
kuldeepsingh8089
  • 50Stories
  • 22Followers
  • 393Love
    22.9KViews

Mr.KuldeepSinghPawar

प्रिय साथियों, मैं कुलदीप सिंह पंवार अपनी निजी एवं संव्यावसायिक परिस्थितियों से जूझते हुए अपनी एवं समाज की वास्तविकता को कविता के माध्यम से आप तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास करूंगा और आपमें से कुछ लोग शायद मेरी कविताओं को अपने जीवन के वास्तविक अनुभवों से जोड़ पाएंगे। आइए जीवन के विभिन्न रंगों को शब्दों के माध्यम से पढ़े और आनंद लें। आप मुझसे जुड़ें, थोड़ी मेरी सुने और ज्यादा अपनी सुनाएं। Instagram ID: @mr.kuldeepsinghpawar

https://www.facebook.com/kuldeep.kake

  • Popular
  • Latest
  • Video
4101bf56b209bf4b324a292c882be1c5

Mr.KuldeepSinghPawar

अक्सर लोग जिया करते हैं किसी ना किसी वजह की खातिर,
मगर जब जीने का कोई ज़रिया ना हो तो फिर कैसे जिया जाए।
मुकाम कि फिक्र में तो फ़कीर को भी नसीब हो जाते हैं किनारे,
पर कैसे बचाएं उसको वो जो नाउम्मीदी की गर्त में खो जाए।
शरीर मर जाए किसी का तो अंतिम संस्कार की रस्म बनाई है,
अंदर से मर जाए कोई अगर तो फिर कौन सी रस्म की जाए।

©Mr.KuldeepSinghPawar #Nofear #Hopeless #Life #story #depression
4101bf56b209bf4b324a292c882be1c5

Mr.KuldeepSinghPawar

मेरे लहज़े पर ना जाना,
मेरे अपनों के लिए इसमें बहुत नर्मी है।
मेरे सख्त लहज़े पर ना जाना,
मेरे अपनों के लिए इसमें बहुत नर्मी है।
और थोड़ा सोच समझ के,
गलत बर्ताव करना मेरे साथ।
क्षत्रिय यशपाल सिंह का खून है मुझमें,
और इस खून में बहुत गर्मी है।

©Mr.KuldeepSinghPawar #FathersDay
4101bf56b209bf4b324a292c882be1c5

Mr.KuldeepSinghPawar

Thought of the day-
It's for the faminist girls who says that the country is patriarchal, I am not sure if it's patriarchal or not but I have only one thought on it - most of the boys don't even take a bath everyday because boys are comfortable in their original skin...
When girls will start feeling comfortable in their original skin without any additional products then only we can achieve the equality we all are seeking for...

©Mr.KuldeepSinghPawar #together
4101bf56b209bf4b324a292c882be1c5

Mr.KuldeepSinghPawar

खुदा भी खुद जब खुद ही की बनाई जमीं पर इंसान की तरह जीने आया है,
इतिहास गवाह है इस बात का कि इंसानों की तरह उसे भी अपना खुदा याद आया है।
इंसानों सा मजबूर होकर कभी उसने खो दी है अर्द्धांगिनी अपनी,
और उसके ही बनाए इंसानों ने उसे सूली पर चढ़ाया है।
ऊपरवाला भी बड़ी मुश्किल में है बनाकर इंसानों को,
इंसानों को तो पूरी तरह खुदा भी नहीं समझ पाया है।
खुदा भी खुद जब खुद ही की बनाई जमीं पर इंसान की तरह जीने आया है,
इतिहास गवाह है इस बात का कि इंसानों की तरह उसे भी अपना खुदा याद आया है।

©Mr.KuldeepSinghPawar #Goodevening
4101bf56b209bf4b324a292c882be1c5

Mr.KuldeepSinghPawar

गर्व है मुझे कि मैं,
क्षत्रिय यशपाल सिंह का पूत हूं।
कबीर को मानने से अगर दलित हो जाऊं,
तो हां मैं भूमिहार नहीं सूतपूत हूं।
कबीर को मानता हूं,
हां शायद अब मैं भी राम को जानता हूंl
राम हों या कबीर दोनों को ही,
उनके दृढ़ निश्चय के लिए पहचानता हूं।

©Mr.KuldeepSinghPawar #Ram_Navmi
4101bf56b209bf4b324a292c882be1c5

Mr.KuldeepSinghPawar

दलित सा समझोगे खुद को तो दलित हो जाओगे,
राम को अपनाकर शबरी की तरह पतित हो जाओगे।
कर्म चाहे कुछ भी करो प्रभु राम को ध्यान में रखना फिर,
वाल्मीकि, बजरंगी, सुग्रीव, विभीषण, शबरी के जैसे महान कहलाओगे।
श्री कबीर जी ने कहा की चार हैं मेरे राम,
तुम एक भी जान जाओगे तो भव से पार हो जाओगे।
राम नाम की महिमा मैं क्या ही बताऊं तुम्हे,
खुद सुमिरन करोगे तो खुद ही अनुभव कर पाओगे।
दलित सा समझोगे खुद को तो दलित हो जाओगे,
राम को अपनाकर शबरी की तरह पतित हो जाओगे।

©Mr.KuldeepSinghPawar #NojotoRamleela
4101bf56b209bf4b324a292c882be1c5

Mr.KuldeepSinghPawar

शायद होगा गर्म खून तुम्हारा भी,
लगता है चढ़ी नई–नई जवानी है।
मगर उसे अपने तक ही सीमित रखना,
क्यूंकि मेरे खून का उबाल तो खानदानी है।
घमंड करो अपनी जमीन का अपने पैसों का अपने घर पर,
मुझसे पैसा लेने से पहले आपने अपनी पुरानी किश्त भी चुकानी है।
चर्चा करते हो मेरा, मेरी कमाई का मेरे ही लोगों के आगे,
कि काके की आमदनी से अधिक आय आपको आती शराब में उड़ानी है।
500 रुपए के उधार की खातिर बेच देते हो तुम अपनी जमींदारी का रुतबा,
और मेरे लोगों के आगे तुम्हे अपनी जमींदारी दिखानी है।
मैं तो खरीद लूंगा जब चाहूं जितनी जमीन की मुझे होगी जरूरत,
तुम्हारी तो एक ना एक दिन बिक ही जानी है।
मेरे भाई जरा संभल के आना मेरे पास दुबारा क्यूंकि,
मैं यही कहूंगा अगली बार जब भी तुम  उधार मांगने आओगे मुझसे।
जमींदार मेरे दोस्त 500 रुपए रेट है सस्ती वैश्याओं का,
तुम्हें क्या मुझसे फिर अपनी गां* मरवानी है।

©Mr.KuldeepSinghPawar #DilKiAwaaz
4101bf56b209bf4b324a292c882be1c5

Mr.KuldeepSinghPawar

हकदार हूं आपकी डांट एवम् मार का बेशक,
अगर मैं आपके घर पर कभी उद्दंडता दिखाऊं।
मगर मेरे घर आकर अगर किसी ने उद्दंडता दिखाई,
तो सर फाड़ने से चुकूंगा नहीं ये अंतिम एवम् दृढ़ फैसला है।
मांगनी आती है माफी मेरी गलतियों पर मुझको,
मगर दबता नहीं किसी से बस इतना मसला है,
अच्छे व्यवहार वाले व्यक्ति के लिए व्यवहार कुशल हूं,
मगर उद्दंडो को समझाने के लिए घर में काफी असला है।

©Mr.KuldeepSinghPawar
4101bf56b209bf4b324a292c882be1c5

Mr.KuldeepSinghPawar

तुम्हारे बालक छुप छुप के जो करतब दिखाते हैं,
वो तुमसे, तुम्हारे रिश्तेदारों से और समाज से छुप जाते हैं।
हम तो दबंग बाप की दबंग औलाद हैं,
अगर गलत शौक रखते हैं तो वो भी गर्व से अपनाते हैं।
जिस से किसी की आबरू तार तार ना हो,
बस वही काम हम अंधेरों में कर पाते हैं।
वरना हम तो ऐसे खानदान से ताल्लुक रखते हैं मेरे दोस्त,
जहां से ना जाने कितने वीर शिरोमणि जन्म लेकर समाज को अधर्म से बचाते हैं।
और अगर यकीन ना हो तो किस्से सुन लेना कभी यशपाल सिंह के,
 मेरे पिताजी के नाम से ना जाने कितने लोग गर्व कर पाते हैं।
खून में हमारे उबाल इतना अधिक है कि क्या क्या वाकया सुनाऊं,
जब अपनी पर आते हैं तो ज्वालामुखी से कम नहीं कहलाते हैं।
और दुश्मन भी आने से पहले दस बार सोचता है,
जिस दहलीज पर दोस्त मेरे बिन बुलाए भी आ जाते हैं।

©Mr.KuldeepSinghPawar #friends
4101bf56b209bf4b324a292c882be1c5

Mr.KuldeepSinghPawar

Vote न मतभेद रखना और ना ही मनभेद।
ये चुनाव की सर्दगर्मी बस कुछ दिन की है।

 दोस्तो मतदान समाप्‍त हो जायेगा जल्द ही,आपका फैसला सुरक्षित रहेगा और मतगणना के बाद इसका खुलासा होगा। मैं उन सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्‍होंने भाजपा के पक्ष में मतदान किया और कर रहें हैं।। 

कई मित्रो ने दूसरी पार्टी के पक्ष में भी मतदान किया होगा उनको भी शुभकामनाएं , मतभिन्नता ही लोकतंत्र की बुनियाद है। सबसे अच्‍छी बात यह है कि इन  चुनावों में आपने पूरे उत्‍साह से भागीदारी की और यह इस बात का गवाह है कि लोकतंत्र की जड़ें और मजबूत हो रही हैं।

मतदान को  शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी मतदान कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों व जिस-जिस रूप में भी जिन्होंने सहयोग किया और अभी भी कर रहे हैं आप सब भी बधाई के पात्र है , आप सभी का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

🙏🏻 जय श्री राम 🙏🏻

©Mr.KuldeepSinghPawar #voting
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile