Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपनेपन का दिखावा तो किया, पर तुमनें कहां कभी मुझे

अपनेपन का दिखावा तो किया,
पर तुमनें कहां कभी मुझे दिल से अपनाया।

कितना खुदगर्ज होता है इंसान,
इसका एहसास भी तो तुमने हीं मुझे करवाया।

खुदगर्जी का तमाचा लगा कर,
एहसासों को पैरों तले कैसे रोंदा जाता है,
ये भी तो तुमने हीं मुझे बतलाया।

अब अगर खुद को बदल लिया है मैने,
तो तुम्हें इतनी परेशानी क्यों होने लगी है?

वक्त के साथ खुद को बदलना कितना जरूरी होता है,
ये भी तो तुमने हीं मुझे सिखलाया।

©Saurav Kumar #RailTrack #एहसास #दर्द #प्यारकाएहसास #copy #लम्हे #याद 
💔💔💔💔
अपनेपन का दिखावा तो किया,
पर तुमनें कहां कभी मुझे दिल से अपनाया।

कितना खुदगर्ज होता है इंसान,
इसका एहसास भी तो तुमने हीं मुझे करवाया।

खुदगर्जी का तमाचा लगा कर,
एहसासों को पैरों तले कैसे रोंदा जाता है,
ये भी तो तुमने हीं मुझे बतलाया।

अब अगर खुद को बदल लिया है मैने,
तो तुम्हें इतनी परेशानी क्यों होने लगी है?

वक्त के साथ खुद को बदलना कितना जरूरी होता है,
ये भी तो तुमने हीं मुझे सिखलाया।

©Saurav Kumar #RailTrack #एहसास #दर्द #प्यारकाएहसास #copy #लम्हे #याद 
💔💔💔💔
sauravkumar6744

Saurav Kumar

New Creator