Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम्हीं शूरवीर हो,तुम्हीं हो वीर साहसी सुनो!

White तुम्हीं शूरवीर हो,तुम्हीं हो वीर साहसी
सुनो!दृढ़ प्रतिज्ञ बनो है भारती पुकारती
पवन समीर उज्ज्वला है जिसको बुहारती
मंदाकिनी चरण रज है जिसके पखारती

सुनो! तुमसे कह रही वो भारती...भारती
भले कटा लो शीश तुम ग्रीवा कभी झुके नहीं
पथ कंटकों की सेज हो मलिन न तेरा तेज हो
बढ़े चलो-बढ़े चलो तुम शूरवीर साहसी
स्वतंत्रता की ओज में,समय-समय की खोज में
बढ़े चलो बढ़े चलो, है भारती पुकारती
जब तक रक्त तेरा लाल है,लहू में उबाल है
बढ़े चलो बढ़े चलो स्वतंत्रता पुकारती

©Saba Rasheed
  जयशंकर प्रसाद जी की कविता से प्रेरित❤️#hindikavita
#happy_independence_day 
#स्वतंत्रता #समय #भारती भारत की धरती #रक्त #लहू #भारत #हिन्दी #हिन्दीकविता  हिंदी कविता देशभक्ति कविता
sabarasheed9040

Saba Rasheed

New Creator

जयशंकर प्रसाद जी की कविता से प्रेरित❤️hindikavita #happy_independence_day #स्वतंत्रता #समय #भारती भारत की धरती #रक्त #लहू #भारत #हिन्दी #हिन्दीकविता हिंदी कविता देशभक्ति कविता

81 Views