इस जन्म-दिन तुम्हें यादगार मिले मीठा तोहफ़ा भी ख़ूब भरमार मिले जहाँ-जहाँ भी शुभ कदम रखो तुम वहां-वहां सदा मौज़-ए-बहार मिले ग़म की पतझड़ न कोई छूँ पाये तुम्हें जीवन में इतना प्यार मिले तुम्हें मिले हर शिखर सफलता का शिवभक्ति में तुम्हें शक्ति अपार मिले हो जाये पूरी तेरी हर आरजू सभी शिव संग तेरी प्रीति निखार मिले फूलों सा खिलो महकों क़ायनात में तुम्हें अंनत खुशियों का संसार मिले रब से दिल-ए-दुआएं है प्रिया प्यारी तुम्हें हँसने की वज़ह हजार मिले स्नेहाशीष देना इस अबोध बालक को बधाई हो प्रेम से हमेंभी प्रेमअपार मिले 🌺Priya Maurya🌺🌿 मेरी प्यारी बहन, जब सुबह कमेंट किये तो बता नहीं सकती थी कि आपका बर्थडे हैं आज... 😐😐..... हमें अभी पता चला जब मुस्कान के पोस्ट देखे,,, 🙄🙄जायदा कुछ नहीं लिख पाए लाडो आपके लिए... इस बार तो आपके दीदी भी नहीं आये विश करने नहीं तो पता चल जाता हैं नई ☺️☺️... हेहेहे... 👏👏कोई बात नहीं..... आपको