मिलता नहीं अब लाख़ ढूँढने पर भी जाने कहाँ वो गुम-गश्ता है, खुशियाँ रुआँसी मायूस पड़ी, लापता मेरे घर का फ़रिश्ता है। गिला करुँ क्या शिक़वा करुँ उससे के वो तो मेरा अपना है, ख़ुदगर्ज़ी में लुट गया, हाँ मेरा उनसे ख़ून का रिश्ता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "गुम-गश्ता" "gum-gashta" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है खोया हुआ एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है errant, lost. अब तक आप अपनी रचनाओं में खोया हुआ शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द गुम-गश्ता का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- उस को रहता है हमेशा मेरी वहशत का ख़याल मेरे गुम-गश्ता ग़ज़लों का पता चाहती है