Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Chandrayaan2 #चन्द्रयान2 विक्रम ने ज्यूँ छुआ चाँ

#Chandrayaan2 #चन्द्रयान2

विक्रम ने ज्यूँ छुआ
चाँद को कुछ हुआ !
चाँदनी की कसम
दे  गया  वो  सनम ।

उनकी अठखेलियाँ
पर हो कैसी नज़र !
इक-दूजे  के संग
रहते हैं  हर  डगर ।

प्यार  हैं  बेहिसाब
क्यूँ  करें  तकरार !
तूने  आकर  ज़रा
कर दिया आर-पार। #चन्द्रयान2
#Chandrayaan2 #चन्द्रयान2

विक्रम ने ज्यूँ छुआ
चाँद को कुछ हुआ !
चाँदनी की कसम
दे  गया  वो  सनम ।

उनकी अठखेलियाँ
पर हो कैसी नज़र !
इक-दूजे  के संग
रहते हैं  हर  डगर ।

प्यार  हैं  बेहिसाब
क्यूँ  करें  तकरार !
तूने  आकर  ज़रा
कर दिया आर-पार। #चन्द्रयान2