आज भी याद आता है मुझे तेरा वो मुस्कुराना मुस्कुराकर मेरी बाहों में सिमट जाना मगर किसे पता था ज़िन्दगी ऐसे मोड़ पर लाएगी तू मुझे छोड़कर किसी गैर की हो जाएगी अरे पहले बता दिया होता कि तुझे मुझसे प्यार नही कम से कम मैं इस दिल को तो समझा लिया होता ये ऐसे ना तड़पता तेरे लिए तेरे ख्वाबों में ही ख़ुशीयाँ पा लिया होता लेकिन तुझे तो इसे तोड़कर जाना था तन्हा तड़पता छोड़ कर जाना था मेरे प्यार पे शायद तुझे भरोसा ना था तुझे उस प्यार को भी आजमाना था तेरा मक़सद समझ में आ गया मुझको तुझे था सिर्फ मुझे रुलाना आज भी याद आता है मुझे तेरा वो मुस्कुराना मुस्कुराकर मेरी बाहों में सिमट जाना ✍️प्रशान्त कुमार मिश्र याद #प्रशान्त_कुमार_मिश्र #PrashantKumarMishra #simplicity #Love #me #you #Nojoto #SAD #Dil #दिल