Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे तिरंगें ने मुझे आज जो यूँ पुकारा है, लगता है

मेरे तिरंगें ने मुझे आज जो यूँ पुकारा है,
लगता है दुश्मन ने मेरे देश को फिर से ललकारा है,
हिम्मत भरपूर फौलादी जिस्म हमारा है,
अब दुश्मन की यह भूल न हमें गवारा है,
अब यही वक़्त है जब बदलना देश का नजारा है,
हम सभी को एकजुट होकर लगाना यही नारा है,
ये देश नही है केवल, जलता हुआ एक अंगारा है,
अब दुश्मन को मिलना नही और प्यार हमारा है,
मेरे देश का प्रधानमंत्री दुश्मन को सबक सिखारा है,
इसीलिए दुश्मन अब नए-नए हतकंडे अपनारा है,
दुश्मन के लिए अब बस एक ही संदेश हमारा है,
कि जान ले ओ बुजदिल तूने अपने विनाश को पुकारा है,
ये भारत देश हमे अपनी जान से भी प्यारा है,
इस देश का वजूद पूरे विश्व में सबसे न्यारा है। #NationLove 
#ProudToBeIndian
#MereTirangeNeMujheAajJoYunPukaraHai Ajay choudhary  Ritika Suryavanshi Dev Ratna Divyansh Attri डॉ.अजय मिश्र
मेरे तिरंगें ने मुझे आज जो यूँ पुकारा है,
लगता है दुश्मन ने मेरे देश को फिर से ललकारा है,
हिम्मत भरपूर फौलादी जिस्म हमारा है,
अब दुश्मन की यह भूल न हमें गवारा है,
अब यही वक़्त है जब बदलना देश का नजारा है,
हम सभी को एकजुट होकर लगाना यही नारा है,
ये देश नही है केवल, जलता हुआ एक अंगारा है,
अब दुश्मन को मिलना नही और प्यार हमारा है,
मेरे देश का प्रधानमंत्री दुश्मन को सबक सिखारा है,
इसीलिए दुश्मन अब नए-नए हतकंडे अपनारा है,
दुश्मन के लिए अब बस एक ही संदेश हमारा है,
कि जान ले ओ बुजदिल तूने अपने विनाश को पुकारा है,
ये भारत देश हमे अपनी जान से भी प्यारा है,
इस देश का वजूद पूरे विश्व में सबसे न्यारा है। #NationLove 
#ProudToBeIndian
#MereTirangeNeMujheAajJoYunPukaraHai Ajay choudhary  Ritika Suryavanshi Dev Ratna Divyansh Attri डॉ.अजय मिश्र