" कुछ परिवारों में चिराग नहीं होते, वहाँ रोशनी घर जगमगाती है,
जहाँ बेटे नहीं होते साहब, वहाँ बेटियाँ फर्ज निभाती है,
समाज के ताने सहकर भी, परिवार की शान बढ़ाती है,
यह यूँही नहीं पापा की माया, और माँ की छाया कहलाती है।"
#daughter#familygoals#ParentsLove#Grandparents#Poetry
AK Ajay Kanojiya
"न जीने की अब मुझे तमन्ना, न मरने का अब मुझे डर है,
आज के जमाने में मेरे दोस्त, नेकी बस एक भरम है,
न गैरों से कोई शिकवा, न अपनों से बिछड़ने का गम है,
इस मुखोंटो के शहर में, असली चेहरों का तुझे भरम है।"
#blindtrust
Instagram @advocate_kalam #Society
AK Ajay Kanojiya
"ये मैं नहीं हूँ, ये मुझ पर तेरे प्यार का नशा है,
जो रूह - जिस्म, और मेरी हर सांस में बसा है,
अब तुझ बिन जीना, मानो जैसे मेरे लिए सजा है,
सुनेहरी सुबहों में भी, तुझबिन अब कहाँ वो मजा है।"
Instagram@advocate_kalam #Love
AK Ajay Kanojiya
"वो मिला और मुस्कुरा दिया, हमें भी उसने हँसा दिया,
उस शाम के एहसास में, उसको इश्क है उसने बता दिया,
वो न बोलकर भी बोलता रहा, उसने जज़्बातों से हमें जता दिया,
उस दिन उसने जो किया, सच में चाँद ज़मी पर ला दिया।"
Instagram @advocate_kalam #Love
AK Ajay Kanojiya
"ज़िन्दगी के हर मोड़ पर यारों, बेहिसाब इम्तिहान मिलते है,
अपने ही तो नहीं मिलते, लेकिन दुश्मन तमाम मिलते है,
मंज़िलों की राहों पर राहगीर, कांटे भरे सरेआम मिलते है,
सफलता यूँही नहीं मिलती, पहले हार के अंजाम मिलते है।"
#Motivation#motivationalpoetry#motivateyourself#motivationforlife
@AK Ajay Kanojiya
Shivom Tiwari YOGESH PANCHOLI sAtYaM Taaj Kavi Ashok samrat #Life
AK Ajay Kanojiya
"नारी का सम्मान याद रहा, वही समाज पुरुष को मान दिला न सका,
देते रहते थे जो समानता की दुहाई, उनमें से भी कोई अब समझा न सका,
वो पुरूष पीटता रहा चैराहे पर, उसकी मदद को कोई आगे पाँव बढ़ा न सका,
किस ख़ता की उसने सजा है पाई, ये बात उसे कोई बतला न सका।"
#ZeroDiscrimination#cabdriver#humanitydied#JusticeforHumanity
@AK Ajay Kanojiya
Divyansh Attri its_me_pankaj_jha LRK SAINI G0V!ND DHAkAD follow your heart# megha sen #Thoughts
AK Ajay Kanojiya
"इसे आदत कहूँ या ज़रूरत, वो ज़िन्दगी मुक़म्मल कर गई,
इसे मंज़िल कहूँ या रास्ता, वो मुझमें नई उम्मीदें इस तरह भर गई,
इसे सुबह कहूँ या शाम, वो आंठो पहर मुझमें यूँ रम गई,
इसे इश्क़ कहूँ या मोहब्बत, वो मेरे लिए अपनों से लड़ गई।"
#Love#lovepoem#lovelife#LoveStory
AK Ajay Kanojiya
ISHQ PARAST عشق پرست POOJA UDESHI Farhan Shaikh ✔️ writer Cs Thakur Anand Pandey
AK Ajay Kanojiya
"वो खेल के मैदान में, उम्मीदों के सम्मान में,
वो अरमानों से घिरा हुआ, जंग के मैदान में,
वो वीर सा अड़ा रहा, देश के आत्मसम्मान में,
वो शस्त्र सा भाला लिए, खेला स्वाभिमान में।"
#neerajchopra#proudindian#proudtobeanindian 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
@AK Ajay Kanojiya ISHQ PARAST عشق پرست Farhan Shaikh ✔️ Brown Boi Keshav Dev writer Cs Thakur #poem
"कुछ दिनों से एहसास नहीं है वो, जो पहले होया करता था,
जिस ख़्वाब के साथ में अपने सपनों को, उम्मीद के धागे में पिरोया करता था,
उसके आने से ज़िन्दगी को, मैं हर रोज संजोया करता था,
बात उस वक़्त की सताती है बहुत, जब रात में जागा और दिन में सोया करता था।"
Love LoveStory lovepoetry
Anwesha Rath keshav singh rajput सत्यprem Nishantsharma Shayar Abhiraaj Kashyap