वो साढ़े दस बजे सोने वाली लड़की ,अब ढाई बजे सोती है। मुझे घर पर प्यार से कद्दू बुलाते हैं, अपनी जिंदगी की कहानियां मुझे सुनाती है। मुझे उसको मिर्ची बोलकर चिढ़ाना अच्छा लगता है , "मैं आपसे बात नहीं करूंगी " कहती है। पर उसकी नेपाली जैसी आंखे मुझे बताती है कि वो भी मुझे चाहती है । ©Sanju #Love#shayri#मोहब्बत#jidgi